निवेशक अलर्ट! गिरेगा NSDL, ब्रोकरेज ने बताई वजह, जानें कितना टूटेगा शेयर
Motilal Oswal का मानना है कि मौजूदा भाव पर स्टॉक फेयर वैल्यूड है और ज्यादातर पॉजिटिव्स पहले से प्राइस में शामिल हो चुके हैं. इसी वजह से ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है और अगले एक साल का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये तय किया है. यानी मौजूदा भाव से 7 फीसदी डाउनसाइड.
NSDL Share Price Target: लिस्टिंग के बाद से ही National Securities Depository Limited (NSDL) के शेयर काफी चर्चा में रहे हैं. 1,425.00 रुपये का हाई बनाने के बाद से ही इसमें गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि अब भी निवेशकों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इस शेयर को लेकर क्या करना चाहिए. इन सब के बीच अब इस पर Motilal Oswal Wealth Management ने NSDL पर कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है और अगले एक साल का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये तय किया है. जो मौजूदा भाव से 7 फीसदी डाउनसाइड है.
Motilal Oswal का व्यू
Motilal Oswal Wealth Management ने NSDL पर कवरेज शुरू किया है और स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि NSDL देश का पहला डिपॉजिटरी है और राइजिंग फाइनेंशियलाइजेशन ट्रेंड से फायदा उठाने की सबसे अच्छी पोजीशन में है. कंपनी इंस्टीट्यूशनल, कस्टोडियन और कॉर्पोरेट अकाउंट्स में लीडर है. FY25 में प्रति एक्टिव अकाउंट रेवेन्यू ~157 रुपये रहा, जो CDSL से करीब 3 गुना ज्यादा है. पिछले साल में कंपनी का इंक्रिमेंटल डिमैट मार्केट शेयर अगस्त 2024 तक 10 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी (अगस्त 2025) तक पहुंच गया है. NSDL के पास देश का सबसे बड़ा इश्यूअर बेस है, जिससे कंपनी को रेकरिंग रेवेन्यू और मजबूत “स्टिकी मोअट” मिलता है क्योंकि इश्यूअर्स आमतौर पर डिपॉजिटरी बदलते नहीं. NDML और NPBL से अभी कम (<10 फीसदी) प्रॉफिट आता है, लेकिन यह भविष्य की ग्रोथ और डाइवर्सिफिकेशन का आधार है.
NSDL के शेयरों का हाल, फाइनेंशियल और डिविडेंड
National Securities Depository Limited (NSDL) का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. स्टॉक 0.34 फीसदी ऊपर चढ़कर 1,294.3 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते में शेयर 0.86 फीसदी फिसला है. कंपनी का मार्केट कैप 25,886 करोड़ रुपये है (18 सितम्बर 2025 तक). साथ ही NSDL ने 100 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (2 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया है. Q1 FY25-26 में कंपनी ने 346.79 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 89.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 129.95 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया.
इसे भी पढ़ें- क्यों फरारी काट रहा यह सरकारी स्टॉक! क्या किसी बड़ी तेजी की ओर है इशारा? दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
वैल्यूएशन और टारगेट
Motilal Oswal का मानना है कि मौजूदा भाव पर स्टॉक फेयर वैल्यूड है और ज्यादातर पॉजिटिव्स पहले से प्राइस में शामिल हो चुके हैं. इसी वजह से ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Neutral रेटिंग दी है और अगले एक साल का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये तय किया है. यानी मौजूदा भाव से 7 फीसदी डाउनसाइड.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.