इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1.7 करोड़, तंबाकू के बिजनेस में है कंपनी, 17000 फीसदी उछला है स्टॉक

Multibagger Stock: इस शेयर ने एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है. गुरुवार को एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट 177 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस तंबाकू कंपनी ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, इस साल अब तक 1606 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एलीटकॉन इंटरनेशनल शेयर ने दिया है बंपर रिटर्न. Image Credit: Getty image

Multibagger Stock: शेयर मार्केट सही चुनाव का खेल है. अगर आपका दांव किसी शेयर पर सही बैठ गया है, तो बल्ले-बल्ले हो जाएगी. लेकिन अगर दांव गलत बैठा, तो फिर आपको भारी नुकसान हो सकता है. कई शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया है. ऐसा ही एक शेयर है एलीटकॉन इंटरनेशनल है, जिसने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस शेयर ने एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है. गुरुवार को एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट 177 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

शेयर ने दिया है जोरदार रिटर्न

इस तंबाकू कंपनी ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, इस साल अब तक 1606 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले तीन वर्षों में इसके शेयर में 16757.14 फीसदी की वृद्धि हुई है, और पिछले पांच वर्षों में यह 17000 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में इसके शेयर की कीमत मात्र 2.51 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 177 रुपये हो गई, जिससे इस दौरान 6951.79 फीसदी का रिटर्न मिला है. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में पांच साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते और उसे होल्ड किया होता, तो आज उसकी पूंजी सीधी 1.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई होती.

क्या करती है कंपनी?

एलीटकॉन इंटरनेशनल बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट हैं. बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, इसका मार्केट कैप 28,293.45 करोड़ रुपये है. एलीटकॉन इंटरनेशनल 2021 से घरेलू और वैश्विक स्तर पर तंबाकू उद्योग में सिगरेट, धूम्रपान मिश्रण, शीशा और अन्य संबंधित उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में शामिल है.

मौजूदा समय में कंपनी संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, हांगकांग और यूके जैसे अलग-अलग यूरोपीय देशों सहित इंटरनेशनल मार्केट में काम करती है और चबाने वाले तंबाकू, सूंघने की मशीन, माचिस, माचिस की डिब्बियां, पाइप और अन्य संबंधित वस्तुओं जैसे अतिरिक्त उत्पादों के क्षेत्र में विस्तार करने की योजना बना रही है. कंपनी ने सिगरेट के लिए इनहेल, शीशे के लिए अल नूर और धूम्रपान मिश्रण के लिए गुर गुर जैसे ब्रांड पेश किए हैं.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

जून 2025 में नेट सेल्स 199.23 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो जून 2024 के ₹49.56 करोड़ की तुलना में 301.98 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शता है. जून 2025 का तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.41 करोड़ रुपये था, जो जून 2024 के 4.54 करोड़ रुपये से 349.86 फीसदी की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है. जून 2025 में EBITDA 20.92 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो जून 2024 के 4.93 करोड़ रुपये से 324.34 फीसदी को बढ़ोतरी है.

यह भी पढ़ें: Airfloa IPO Listing: रेल से डिफेंस तक… कंपनी ने दिखाई ताकत, धुआंधार लिस्टिंग; जानें कितना हुआ मुनाफा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.