इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम
इन तीनों शेयरों का कॉमन पॉइंट यह है कि ये अपनी बुक वैल्यू से काफी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं. PB रेश्यो के लिहाज से ये स्टॉक्स अंडरवैल्यूड हैं और वैल्यू इंवेस्टिंग करने वालों के लिए 2026 में लंबी अवधि की अच्छी कहानी बन सकते हैं. इस लिहाज से निवेशकों को इन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए.
Undervalued Stocks: भारतीय शेयर बाजार में वैल्यू थीम तेजी से पकड़ बना रही है. कई निवेशक अब सिर्फ ट्रेंडिंग या हाई बीटा स्टॉक्स से हटकर उन कंपनियों की ओर ध्यान दे रहे हैं जो फंडामेंटली मजबूत हैं लेकिन अभी तक बाजार ने उन्हें सही प्राइसिंग नहीं दी. ऐसे में बुक वैल्यू एक बड़ा इंडिकेटर बन जाता है. जब कोई स्टॉक अपनी बुक वैल्यू से नीचे ट्रेड करता है तो यह साफ संकेत है कि वह अंडरवैल्यूड है या फिर सस्ता है. कहा जाता है कि ये लंबी अवधि के लिए मौका दे सकते हैं.
Delta Corporation
Delta Corporation भारत की अकेली लिस्टेड गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कंपनी है. इसका बिजनेस लाइव और इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक फैला है. Adda52.com जैसे ऑनलाइन पोकर ब्रांड के अधिग्रहण से कंपनी ने डिजिटल ग्रोथ स्टोरी में एंट्री ली है.
स्टॉक एंगल से देखें तो Delta Corp की बुक वैल्यू 99.5 रुपये प्रति शेयर है जबकि शेयर अभी 83.5 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. इसका मतलब है कि PB रेश्यो सिर्फ 0.84 है. कंपनी ने Q1 FY25-26 में 195.84 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 29.46 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 50.77 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया है. हालांकि शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 41.28 फीसदी नीचे है, लेकिन वैल्यू इंवेस्टर्स के लिए यह स्तर एंट्री पॉइंट हो सकता है.
Andhra Sugars
Andhra Sugars का बिजनेस डाइवर्सिफाइड है, जिसमें शुगर, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, क्लोर-एल्कली प्रोडक्ट्स और प्रोपेलेंट्स तक शामिल हैं. साथ ही कंपनी पावर जनरेशन में भी एक्टिव है.
स्टॉक एंगल से इसकी बुक वैल्यू 117.5 रुपये प्रति शेयर है जबकि शेयर सिर्फ 76.8 रुपये पर मिल रहा है. यानी PB रेश्यो 0.65 है. कंपनी ने Q1 FY25-26 में 607.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 23.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 57.75 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया है. हालांकि शेयर पिछले साल 30 फीसदी गिरा है और अपने 52 हफ्ते के हाई से 32 फीसदी नीचे है, लेकिन बुक वैल्यू के मुकाबले यह वैल्यू पिक बन सकता है.
GHCL Textiles
GHCL Textiles भारत की प्रमुख यार्न मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है और इसके क्लाइंट्स में Raymond, H&M जैसी बड़ी ग्लोबल ब्रांड्स शामिल हैं. कंपनी के पास मजबूत प्रोडक्शन बेस है और यह कैपेसिटी के दम पर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की क्षमता रखती है.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला
इसके शेयरों का बुक वैल्यू 150.4 रुपये प्रति शेयर है जबकि शेयर मात्र 2.3 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. इसका मतलब PB रेश्यो बेहद कम, सिर्फ 0.56 है. कंपनी ने Q1 FY25-26 में 270.07 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 13.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 32.32 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया है. हालांकि स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से 29.63 फीसदी नीचे है, लेकिन वैल्यू इंवेस्टर्स के लिए यह सबसे सस्ता ऑप्शन हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- क्यों फरारी काट रहा यह सरकारी स्टॉक! क्या किसी बड़ी तेजी की ओर है इशारा? दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न
नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 17 सितंबर को लिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.