3 साल में 300% मल्टीबैगर रिटर्न, अब इश्यू से जुटाए 248 करोड़; इस मरीन स्टॉक पर रखें नजर

नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (KMEW) ने पिछले 3 साल में 350% मल्टीबैगर रिटर्न देकर निवेशकों को चौंकाया है. कंपनी का शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर से 99% ऊपर है और आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज निवेशक ने इसमें हिस्सेदारी ली है.हाल ही में 284.81 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने वाली KMEW का ऑर्डर बुक 881 करोड़ और मार्केट कैप 2,520 करोड़ है.

KMEW ने पिछले 3 साल में 350% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. Image Credit: CANVA

Knowledge Marine & Engineering Works Limited (KMEW): नॉलेज मरीन और इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (KMEW) भारत की प्रमुख समुद्री इंजीनियरिंग और ड्रेजिग सर्विस देने वाली कंपनी है. पिछले 3 साल में इस कंपनी के शेयर ने 300 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर के मुकाबले 99.21 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. कंपनी के मजबूत फाइनेंशिएल इंडिकेटर ROE 26 फीसदी और ROCE 24 फीसदी हैं, जो निवेशकों का भरोसा बढ़ा रहे हैं. नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड (KMEW) के शेयर 2.12% की बढ़त के साथ 18 सितंबर दोपहर 12:04 बजे 2488 रुपये पर कारोबार कर रहा था. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी इसमें हिस्सेदारी ली है.

निवेश और फंडिंग अपडेट

हाल ही में KMEW ने 284.81 करोड़ की प्रेफरेंशियल इश्यू पूरी की है. इसमें कन्वर्जेंट फाइनेंस LLP ने 240 करोड़ का निवेश किया और 10.3 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की. सीईओ सुजय केवलरामानी ने भी वारंट्स में 14.80 करोड़ का निवेश किया है. इस फंडिंग से कंपनी को अपने विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

कैटेगरीडिटेल्स
3 साल का रिटर्न300% मल्टीबैगर
शेयर प्राइस (18 सितम्बर, 12:04 बजे)₹2,488 (2.12% की बढ़त)
52-सप्ताह हाई/लोहाई: ₹2,567 / लो: ₹1,264
ROE / ROCEROE: 26% / ROCE: 24%
निवेशकआशीष कचोलिया, कन्वर्जेंट फाइनेंस LLP (10.3% हिस्सेदारी)
फंडिंग अपडेट₹284.81 करोड़ (सीईओ सुजय केवलरामानी ने ₹14.8 करोड़ निवेश किया)
ऑर्डर बुक₹881 करोड़
मार्केट कैप₹2,520 करोड़
जहाजों का बेड़ा40 आधुनिक जहाज
रेवेन्यू FY25₹2,007 करोड़ (23% YoY ग्रोथ)
नेट प्रॉफिट FY25₹496 करोड़ (62% YoY ग्रोथ)
EBITDA मार्जिन38%
प्रॉफिट मार्जिन24%
सोर्स- स्टॉक एनालिसिस

ऑर्डर बुक और मार्केट कैप

KMEW का ऑर्डर बुक 881 करोड़ है और मार्केट कैप 2520 करोड़ है. कंपनी का मजबूत ऑर्डर बुक इसे मरीन सेक्टर में भरोसेमंद बनाता है और निवेशकों को इससे लंबे समय में विकास का भरोसा मिलता है. कंपनी के पास 40 आधुनिक जहाजों का बेड़ा है. हाल ही में KMEW ने कमल मरीन और इंजीनियरिंग वर्क्स को खरीदा है. इस कदम से कंपनी मरीन स्ट्रक्चर और पानी की जहाज बनाने में विस्तार कर रही है. कंपनी ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 303% का रिटर्न दिया है. हालांकि, यह रिटर्न मुख्य रूप से उन निवेशकों को मिला है जिन्होंने अनलिस्टेड मार्केट में निवेश किया था.

ये भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1.7 करोड़, तंबाकू के बिजनेस में है कंपनी, 17000 फीसदी उछला है स्टॉक

मजबूत है वित्तीय स्थिति

नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत दिखाई देती है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की रेवेन्यू इनकम 2,007 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के 1,636 करोड़ रुपये से 23% अधिक है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 496 करोड़ रुपये रहा, जिसमें साल-दर-साल 62% की ग्रोथ को दिखाता है. EBITDA मार्जिन 38% और प्रॉफिट मार्जिन 24% के आसपास है.