ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा-बेचो; 25 फीसदी टूटेगा यह फार्मा शेयर, इस वजह से आएगी बिकवाली

ब्रोकरेज के मुताबिक इस शेयर में बड़ी बिकवाली देखने को मिल सकती है. Goldman Sachs का कहना है कि Laurus Labs को 40x P/E पर वैल्यू किया गया है, जो कि घरेलू CRDMO प्लेयर्स जैसे Syngene International और Divis Labs की तुलना में 15-20 फीसदी डिस्काउंट पर है.

टूटेगा यह शेयर! Image Credit: Canva

Laurus Labs Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने Laurus Labs पर अपनी Sell रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने 12 महीने का टारगेट प्राइस 675 रुपये तय किया है, यानी मौजूदा दाम से करीब 25 फीसदी गिरावट की संभावना जताई है. Goldman Sachs का कहना है कि Laurus Labs को 40x P/E पर वैल्यू किया गया है, जो कि घरेलू CRDMO प्लेयर्स जैसे Syngene International और Divis Labs की तुलना में 15-20 फीसदी डिस्काउंट पर है. इसकी वजह Laurus का फिलहाल छोटा CDMO स्केल और बिजनेस मिक्स में कमजोरी है.

मैनेजमेंट आउटलुक

कैपेक्स और प्रोजेक्ट्स

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला

स्टॉक परफॉर्मेंस

इसे भी पढ़ें- इन 3 अंडरवैल्यूड शेयरों में मौका, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम

क्या करती है कंपनी?

लॉरस लैब्स (Laurus Labs) की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. यह कंपनी दवाइयों और केमिकल से जुड़े कारोबार में है. कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट और सेवाएं देती है. जैसे दवाइयां बनाने के लिए जरूरी केमिकल, बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट, हर्बल और बॉटेनिकल प्रोडक्ट्स.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें

Latest Stories

Closing Bell: बाजार में तीसरे दिन भी बढ़त जारी, निफ्टी 25400 के ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में रही तेजी

वंदे भारत से इस रेलवे कंपनी की खुली किस्‍मत, ₹26000 करोड़ पहुंचा ऑर्डर बुक, अब भारतीय नौसेना को सौंपा ये स्वदेशी क्राफ्ट

मार्केट में गुपचुप खेल रहा ये CNG स्टॉक! एक दिन में 16% उछला, फ्यूचर प्लान तगड़ा; जानें अभी कहां तक भागेगा?

1709 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कल; क्या आपके पास है यह शेयर?

फाइटर जेट की तरह भागा ये डिफेंस स्‍टॉक, 6 सेशन में 16% चढ़ा, ONGC से 200 करोड़ का मिला ठेका, राफेल डील से भी बूस्‍ट

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में आएगी 34 फीसदी की तेजी, जोरदार है ऑर्डर बुक; ब्रोकरेज ने दिया तगड़ा टारगेट