Closing Bell: बाजार में तीसरे दिन भी बढ़त जारी, निफ्टी 25400 के ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में रही तेजी
Closing Bell: गुरुवार 18 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए, ऐसा मिक्स वैश्विक संकेतों के बाद हुआ, जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की और संकेत दिया कि इस वर्ष दो और ब्याज दरों में कटौती हो सकती है.
Closing Bell: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लेबर मार्केट को मजबूत करने के प्रयास में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में तेजी आई और सेंसेक्स तथा निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में प्रगति से भी निवेशकों को सपोर्ट मिला. 18 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स निफ्टी के 25,400 के ऊपर पहुंचने के साथ बढ़त के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 320.25 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 83,013.96 पर और निफ्टी 93.35 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 25,423.60 पर बंद हुआ. लगभग 2019 शेयरों में तेजी आई, 1962 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, इटरनल, विप्रो, सन फार्मा निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे, जबकि कोल इंडिया, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में गिरावट दर्ज की गई.
शेयर | उछाल (%) |
इटरनल | 2.92 |
एचडीएफसी लाइफ | 2.22 |
सनफार्मा | 1.75 |
सिप्ला | 1.31 |
इंफोसिस | 1.23 |
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल फ्रंट पर, आईटी, फार्मा में 0.5-1% की बढ़ोतरी हुई, जबकि एनर्जी और कैपिटल गुड्स के इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.
निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स क्रमशः 1.50 फीसदी और 1.33 फीसदी बढ़कर सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे अधिक लाभ में रहे. निफ्टी आईटी भी 0.83 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स क्रमशः 0.42 फीसदी और 0.50 फीसदी बढ़े. दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया (0.30 फीसदी नीचे), पीएसयू बैंक (0.16 फीसदी नीचे), रियल्टी (0.07 फीसदी नीचे) और ऑयल एंड गैस (0.04 फीसदी नीचे) गिरावट के साथ बंद हुए.
बीएसई-लिस्टेड फर्म्स का कुल मार्केट कैप लगभग 466 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले सत्र में यह लगभग 465 लाख करोड़ रुपये था.
वोडाफोन आइडिया (59.63 करोड़ शेयर), जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर (25.96 करोड़ शेयर) और पीसी ज्वैलर (22.22 करोड़ शेयर) एनएसई पर वॉल्यूम के लिहाज से सबसे एक्टिव स्टॉक रहे.