1709 फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी बांटेगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट कल; क्या आपके पास है यह शेयर?

Jyoti Resins & Adhesives Share: कंपनी ने 19 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशक भुगतान के पात्र होंगे. कंपनी ने 1,709.86 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, और इसके शेयर की कीमत 71 रुपये से बढ़कर 1,285 रुपये हो गई है.

ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयर में तेजी. Image Credit: Money9live

Jyoti Resins & Adhesives Share: मल्टीबैगर स्पेशियलिटी केमिकल्स स्टॉक, ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार, 19 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 9 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड होगा. इसके लिए कंपनी ने 19 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशक भुगतान के पात्र होंगे. पिछले पांच वर्षों में, ज्योति रेजिन्स ने 1,709.86 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है, और इसके शेयर की कीमत 71 रुपये से बढ़कर 1,285 रुपये हो गई है, जिससे यह स्पेशल केमिकल सेक्टर में एक शानदार परफॉर्मर बना है.

कैसी रही है शेयर की चाल?

गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे, ज्योति रेजिन्स के शेयर 0.54 फीसदी बढ़कर 1,282.50 रुपये पर पहुंच गए. यह शेयर अपने 52 वीक के हाई लेवल 1,635 रुपये से 21 फीसदी नीचे है, जबकि अपने 52 वीक के लो लेवल 1,010.60 रुपये से लगभग 27 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. वर्तमान में, कंपनी का मार्केट कैप 1,542 करोड़ रुपये है, जिसका पीई रेश्यो 21.27, PB रेश्यो 8.09 और इक्विटी पर रिटर्न (ROI) 38.02 फीसदी है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

ज्योति रेजिन्स ने अपने जून तिमाही परिणामों में 17.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 18.76 करोड़ रुपये से 7.36 फीसदी कम है. हालांकि, बिक्री 8.56 फीसदी बढ़कर 75.10 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछली तिमाही में 69.18 करोड़ रुपये थी.

अपने प्रमुख यूरो 7000 वुड एडहेसिव ब्रांड के लिए जानी जाने वाली यह कंपनी मुख्य रूप से फ़र्नीचर उद्योग और उससे जुड़े ऐप्लिकेशन में सर्विसेज प्रदान करती है.

टेक्निकल फ्रंट पर स्टॉक

टेक्निकल फ्रंट पर, ज्योति रेजिन्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 43.6 और मनी फ्लो इंडेक्स (MFI) 44.4, दोनों ही मिड रेंज में हैं. 0.6 के एक वर्षीय बीटा के साथ, इस शेयर में बहुत कम अस्थिरता है. इसकी वर्तमान कीमत 50-डेज (1,330.4 रुपये) और 200-डेज (1,306.7 रुपये) सिंपल मूविंग एवरेज (SMAs) दोनों से नीचे कारोबार कर रही है.

यह भी पढ़ें: इस मल्टीबैगर शेयर ने 1 लाख को बना दिया 1.7 करोड़, तंबाकू के बिजनेस में है कंपनी, 17000 फीसदी उछला है स्टॉक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

क्रिकेट स्पॉन्सरशिप और टैक्स छूट के दम पर इस कंपनी ने रखा डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट, 5 साल से मुनाफे में स्टॉक

Closing Bell: बाजार में तीसरे दिन भी बढ़त जारी, निफ्टी 25400 के ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में रही तेजी

वंदे भारत से इस रेलवे कंपनी की खुली किस्‍मत, ₹26000 करोड़ पहुंचा ऑर्डर बुक, अब भारतीय नौसेना को सौंपा ये स्वदेशी क्राफ्ट

मार्केट में गुपचुप खेल रहा ये CNG स्टॉक! एक दिन में 16% उछला, फ्यूचर प्लान तगड़ा; जानें अभी कहां तक भागेगा?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा-बेचो; 25 फीसदी टूटेगा यह फार्मा शेयर, इस वजह से आएगी बिकवाली

फाइटर जेट की तरह भागा ये डिफेंस स्‍टॉक, 6 सेशन में 16% चढ़ा, ONGC से 200 करोड़ का मिला ठेका, राफेल डील से भी बूस्‍ट