क्रिकेट स्पॉन्सरशिप और टैक्स छूट के दम पर इस कंपनी ने रखा डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट, 5 साल से मुनाफे में स्टॉक
ऑटो सेक्टर की एक बड़ी कंपनी ने आने वाले सालों के लिए डबल डिजिट ग्रोथ का दावा किया है. सरकार की हालिया टैक्स राहत और एक हाई-प्रोफाइल खेल स्पॉन्सरशिप इस कंपनी के शेयर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है. निवेशकों की नजर अब इस स्टॉक पर टिकी है.
गुरुग्राम की कंपनी अपोलो टायर्स आने वाले सालों में जबरदस्त ग्रोथ का प्लान बना रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि 2025-26 और 2026-27 में डबल डिजिट यानी दस फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की जाए. इसके पीछे दो बड़ी वजह हैं, एक तो घरेलू बाजार में टायरों की मजबूत डिमांड और दूसरी हाल ही में हुई GST दरों में हुई कटौती. कंपनी का मानना है कि 22 सितंबर 2025 से लागू होने जा रही जीएसटी की नई दरें उसके बिजनेस पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी. इसके साथ ही बीते कई महीने से कंपनी के शेयर निवेशकों को मुनाफा दिए जा रहे हैं.
टायर होंगे सस्ते, बढ़ेगी मांग
CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी नीरज कांवर ने कहा कि सरकार ने टायरों पर GST 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. इसका पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा. कांवर के मुताबिक इससे गाड़ियों की देखरेख का खर्च घटेगा और उपभोक्ताओं की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा. साथ ही, सस्ते टायर मिलने से लोग समय पर पुराने टायर बदल पाएंगे जिससे सड़क पर सुरक्षा भी बढ़ेगी.
क्रिकेट से बढ़ेगी ब्रांड वैल्यू
अपोलो टायर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप भी अपने नाम कर ली है. कंपनी ने मार्च 2028 तक के लिए 579 करोड़ रुपये का करार किया है. इस दौरान टीम इंडिया कुल 121 द्विपक्षीय मैच और 21 ICC मुकाबले खेलेगी. इससे पहले यह स्पॉन्सरशिप ड्रीम11 के पास थी, जो सरकार की पाबंदी के बाद पीछे हट गई. कंपनी का मानना है कि क्रिकेट से जुड़ने से ब्रांड पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा और नए बाजारों में पैठ बनाने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मार्केट में गुपचुप खेल रहा ये CNG स्टॉक! एक दिन में 16% उछला, फ्यूचर प्लान तगड़ा; जानें अभी कहां तक भागेगा?
शेयर बाजार में हालात
गुरुवार को कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 484.55 रुपये पर बंद हुए. फिलहाल अपोलो टायर्स का मार्केट कैप 30,707 करोड़ रुपये है. बीते पांच साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 258.92 फीसदी का मुनाफा दिया है, वहीं बीते 1 साल में कंपनी के शेयरों ने 6.61 फीसदी का घाटा किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.