मार्केट में गुपचुप खेल रहा ये CNG स्टॉक! एक दिन में 16% उछला, फ्यूचर प्लान तगड़ा; जानें अभी कहां तक भागेगा?
एनर्जी सेक्टर का एक स्टॉक अचानक 16 फीसदी चढ़कर सुर्खियों में आ गया है. कंपनी सीएनजी कारोबार में आक्रामक विस्तार कर रही है और फ्यूचर प्लान भी मजबूत हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी इस स्टॉक को लेकर सकारात्मक राय दी है. क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो के लिए मौका साबित हो सकता है?

गैस डिस्ट्रिब्यूशन के कारोबार में काम करने वाली एक कंपनी ने हाल के महीनों में लगातार मजबूत प्रदर्शन दिखाया है.लेकिन एक रिपोर्ट बाजार में आते ही कंपनी के शेयरों ने गजब की तेजी भरी हो 16 फीसदी ऊपर चढ़ कर 392 रुपये पर ट्रेड करने लगे. कंपनी के मुनाफे और मार्जिन में लगातार सुधार हो रहा है, साथ ही सीएनजी (CNG) कारोबार में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को लेकर काफी आशावादी हैं, नतीजतन एक रिपोर्ट में उन्होंने कंपनी के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग देते हुए, टारगेट प्राइस दिया है. जिसके बाद शेयरों में ये तेजी दिखी. आने वाले दिनों में कंपनी के बड़े प्रोजेक्ट और सीएनजी नेटवर्क का विस्तार इसे और मजबूती दे सकते हैं. हम बात कर रहे हैं IRM Energy की.
CNG कारोबार बना गेम-चेंजर
IRM Energy का सीएनजी कारोबार फिलहाल कंपनी की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है. FY26 की पहली तिमाही में कंपनी ने सीएनजी वॉल्यूम में 21 फीसदी साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की. कंपनी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एरिया में रेड टैक्सी नाम की कैब सर्विस से समझौता किया है, जिसके तहत 700 टैक्सियों को पेट्रोल-डीजल से हटाकर सीएनजी पर लाने की योजना है. इसके लिए कंपनी ड्राइवरों को प्री-फिल्ड फ्यूल कार्ड दे रही है.
हालांकि कंपनी के PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) कारोबार में थोड़ी सुस्ती दिख रही है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब इलाके में कुछ इंडस्ट्रीज फिर से सस्ते विकल्प जैसे कोयले की ओर लौट गई हैं. हालांकि, नियामक संस्था PNGRB ने हाल ही में पाइपलाइन टैरिफ को लेकर बदलाव किए हैं, जिससे फतेहगढ़ साहिब इलाके की 70 फीसदी गैस सप्लाई अब सस्ते टैरिफ जोन में आ जाएगी. इससे कंपनी की लागत कम होगी और उपभोक्ताओं को भी फायदा मिल सकता है.
बढ़ते मार्जिन और नए स्टेशनों की तैयारी
कंपनी ने FY25 में प्रति यूनिट 4.6 रुपये का EBITDA कमाया था, जो FY26 की पहली तिमाही में 4.7 रुपये रहा. मैनेजमेंट का लक्ष्य है कि FY26 के पूरे साल में यह आंकड़ा बढ़कर 5.25 से 5.50 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच जाए. इसके लिए कंपनी 50 नए CNG स्टेशन खोलने की तैयारी में है, जिससे आने वाले सालों में CNG वॉल्यूम और बढ़ेगा.

क्या कहते हैं ब्रोकरेज फर्म?
कंपनी ने हाल ही में फतेहगढ़ साहिब में इंडस्ट्रियल और कमर्शियल ग्राहकों के लिए गैस की कीमत लगभग 2 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाई थी, जिसकी वजह से औसत रियलाइजेशन बढ़कर 47.9 रुपये प्रति यूनिट हो गया. दूसरी ओर, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से कच्चे माल की लागत घट गई और कंपनी का प्रति यूनिट सकल लाभ बढ़कर 12.3 रुपये हो गया.
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने IRM Energy को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है. फर्म का मानना है कि कंपनी की मजबूत सीएनजी ग्रोथ, पाइपलाइन में चल रहे प्रोजेक्ट्स और बेहतर मार्जिन आने वाले समय में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकते हैं. HDFC Securities ने इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 440 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

क्रिकेट स्पॉन्सरशिप और टैक्स छूट के दम पर इस कंपनी ने रखा डबल डिजिट ग्रोथ का टारगेट, 5 साल से मुनाफे में स्टॉक

Closing Bell: बाजार में तीसरे दिन भी बढ़त जारी, निफ्टी 25400 के ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक ऊपर बंद, इन शेयरों में रही तेजी

वंदे भारत से इस रेलवे कंपनी की खुली किस्मत, ₹26000 करोड़ पहुंचा ऑर्डर बुक, अब भारतीय नौसेना को सौंपा ये स्वदेशी क्राफ्ट
