PSU कंपनी IOCL से मिला 330 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बना SME स्टॉक, दिया 833% का मल्टीबैगर रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी दांव
Agarwal Industrial Corporation के शेयरों में बीते दो दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इसकी वजह कंपनी को IOCL से मिला बड़ा ऑर्डर है. इसके तहत कंपनी अलग-अलग जगहों पर सर्विस उपलब्ध कराएगी. तो क्या है प्रोजेक्ट में खास, जानें डिटेल.
Agarwal Industrial Corporation new order: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में यूज होने वाले बिटुमेन और संबंधित प्रोडक्ट मैन्यूफैक्चर करने वाली कंपनी अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (AICL) के हाथ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. इसे महारत्न का दर्जा हासिल PSU कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से 330.05 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के इस घोषणा के बाद ही अग्रवाल इंडस्ट्रियल के शेयर उछल पड़े. नतीजतन 17 सितंबर को इसमें 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. उछाल का ये सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. ये आज 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में बताया कि उसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) से बिटुमेन सप्लाई का एक टेंडर मिला है, जिसकी कुल अनुमानित वैल्यू 330.05 करोड़ रुपये है. कंपनी ने बताया कि AICL ने IOCL के साथ मिलकर काकीनाडा के विभिन्न स्थानों पर VG-30 और VG-40 ग्रेड के बिटुमेन की सप्लाई का करार किया है.
टेंडर की खासियत
- इस टेंडर में 11 पार्सल में करीब 60,500 मेट्रिक टन बिटुमेन की फर्म मात्रा शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 213.56 करोड़ रुपये है.
- इसके अलावा, 6 पार्सल में 33,000 मेट्रिक टन की वैकल्पिक मात्रा भी शामिल है, जिसकी वैल्यू 116.50 करोड़ रुपये है.
- इस तरह, कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 330.05 करोड़ रुपये की है.
शेयरों ने दिया धांसू रिटर्न
Agarwal Industrial Corporation Limited के शेयरों की बात करें तो यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 767.05 रुपये से 25.2% ऊपर है. कंपनी को आईओसीएल से मिले ठेके के बाद से इसके शेयरों में तेजी बनी हुई है. 17 सितंबर को जहां ये स्टॉक 5 फीसदी उछला. वहीं 18 सितंबर की सुबह ये 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 958.15 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. बीते एक महीने में ये शेयर 14 फीसदी तक चढ़ चुका है. वहीं पिछले 5 साल में AICL के शेयरों ने करीब 833% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: फेविकोल बनाने वाली कंपनी बांटेगी बोनस, 1 पर 1 शेयर मिलेगा मुफ्त, ये है रिकॉर्ड डेट, स्टॉक में दिख सकती है हलचल
इस दिग्गज निवेशक की भी है हिस्सेदारी
मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया की भी इस कंपनी में हिस्सेदारी है, जो लगभग 4.33% है. ये कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स पर भरोसे को दर्शाती है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1368 करोड़ रुपये है. पिछले 5 साल में कंपनी ने 36% CAGR की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.