दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत फंडामेंटल्स; शेयर में बनेगा तगड़ा मोमेंटम, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो
ब्रोकरेज हाउस Prabhudas Liladhar ने Kirloskar Pneumatic Company (KKPC) पर Buy कॉल दिया है और 1,636 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. मौजूदा भाव 1,249 रुपये से देखें तो इसमें करीब 31 फीसदी का अपसाइड बनता है.
Kirloskar Pneumatic Company के शेयर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर हैं. ब्रोकरेज हाउस Prabhudas Liladhar ने Kirloskar Pneumatic Company (KKPC) पर Buy कॉल दिया है. ब्रोकरेज ने 1,636 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है, जो मौजूदा स्तर 1,249 रुपये से करीब 31 फीसदी का संभावित अपसाइड दिखाता है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 31.3 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
आज का हाल और स्टॉक परफॉर्मेंस
बुधवार के कारोबार में Kirloskar Pneumatic का शेयर 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1,248.6 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 1.46 फीसदी टूटा है, वहीं तिमाही में 5.48 फीसदी और बीते एक साल में 6.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का मार्केट कैप 8,105.3 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 31.3 फीसदी नीचे है.
कंपनी के फाइनेंशियल्स
Q1 FY25-26 (जुलाई 2025) के लिए कंपनी ने 290.1 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 26.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 41.7 करोड़ रुपये का EBITDA रिपोर्ट किया. कंपनी का PE Ratio 38.43 है, जो बताता है कि निवेशक इसमें लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की संभावना देख रहे हैं.
ब्रोकरेज का नजरिया
Prabhudas Liladhar का कहना है कि कंपनी के Tezcatlipoca centrifugal compressors एयर कम्प्रेशन सेगमेंट में तेजी से मार्केट शेयर बढ़ा रहे हैं. वहीं, Refrigeration Compression सेगमेंट पहले 35 फीसदी रेवेन्यू देता था, जो अब बढ़कर 45 फीसदी तक जा सकता है. Gas Compression सेगमेंट अभी कमजोर है, लेकिन Tyche प्रोडक्ट्स और RenovAir replacement scheme डिमांड को सपोर्ट दे रहे हैं.
कंपनी ने FY26 के लिए 18-20 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है. इसके बाद आने वाले सालों में 20 फीसदी CAGR का टारगेट है. मैनेजमेंट का मानना है कि H2 FY26 में अच्छे कॉन्ट्रैक्ट्स और ऑर्डर फाइनलाइजेशन से बेहतर परफॉर्मेंस दिख सकता है. कंपनी EBITDA मार्जिन को ~20 फीसदी तक ले जाने और एक्सपोर्ट मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में है.
इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला
कंपनी प्रोफाइल
Kirloskar Pneumatic Company कंप्रेशन और ट्रांसमिशन प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स ऑयल एंड गैस, इंजीनियरिंग, स्टील, सीमेंट और फूड एंड बेवरेज सेक्टर्स में काम आते हैं. कंपनी एयर, गैस और रेफ्रिजरेशन कम्प्रेसर और पैकेज बनाती है. ट्रांसमिशन बिजनेस में रेलवे गियर्स और विंडमिल व मरीन एप्लीकेशंस के लिए गियरबॉक्स सप्लाई करती है. इसके अलावा, फोर्ज पार्ट्स का भी मैन्युफैक्चरिंग करती है.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.