Stocks to Watch Today: Biocon, Dixon समेत दिन भर फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें पैनी नजर!

आज के ट्रेड में कई बड़े अपडेट्स और डील्स की वजह से कुछ स्टॉक्स फोकस में रहेंगे. कहीं एफडीए अप्रूवल मिला है तो कहीं ऑर्डर और फंडरेजिंग की खबरें आई हैं. आइए एक-एक कर देखते हैं किन कंपनियों में आज हलचल देखने को मिल सकती है.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: Canva

Stocks to Watch Today: बीते दिन, 17 सितंबर को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स जहां 313 अंक उछलकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 91 अंकों की तेजी रही थी. भारतीय बाजार में वोलैटिलिटी को दिखाने वाले इंडिया विक्स 52 वीक लो के करीब पहुंच गया है. निफ्टी अगर टेक्निकली चार्ट पर देखें तो ट्रेंड पाजिटिव नजर आता है. आज बाजार के साथ-साथ कई शेयर ऐसे हैं जिन पर निवेशकों की नजरें रहने वाली हैं.

Biocon

कंपनी की सब्सिडियरी Biocon Biologics को अमेरिकी FDA से दो दवाओं Bosaya और Aukelso की मंजूरी मिल गई है. ये Prolia और Xgeva की बायोसिमिलर दवाएं हैं. Bosaya पोस्टमेनोपॉजल महिलाओं में हड्डियों की कमजोरी के इलाज के लिए है, जबकि Aukelso मल्टीपल मायलोमा वाले मरीजों में स्केलेटल प्रॉब्लम्स रोकने के लिए है. यह अप्रूवल कंपनी के इंटरनेशनल बिजनेस के लिए पॉजिटिव है.

Dixon Technologies

डिक्सन टेक्नोलॉजीज 553 करोड़ रुपये में Kunshan Q Tech Microelectronics में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. Kunshan मोबाइल, IoT और ऑटोमोटिव सेगमेंट के लिए कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल बनाती है. यह अधिग्रहण Dixon के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को और मजबूत करेगा.

Bombay Dyeing

कंपनी ने Rohit Santhosh को अपनी रियल्टी डिविजन, Bombay Realty का CEO नियुक्त किया है.

B R Goyal Infrastructure

कंपनी का ऑर्डर बुक अगस्त 2025 तक बढ़कर 1,442.93 करोड़ रुपये हो गया है.

Aavas Financiers

कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने 8,500 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने की मंजूरी दे दी है, जिसे एक साल के भीतर प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जुटाया जाएगा.

Federal Bank और Bandhan Bank

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट

Cochin Shipyard

कंपनी ने ONGC से 200 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह ड्राई डॉक और मेजर रिपेयर का काम है, जिसे 12 महीने में पूरा करना होगा.

Lodha Developers

कंपनी ने अपने टॉप मैनेजमेंट में हाल ही में हुए Rajendra Lodha के इस्तीफे को लेकर मामले को जांच एजेंसियों को सौंपने का फैसला किया है. साथ ही, कंपनी ने अपनी इंटरनल प्रोसेस की रिव्यू रिपोर्ट को लागू करना शुरू कर दिया है.

Central Bank of India

बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी Cent Home Bank Finance में 64.40 करोड़ रुपये का इक्विटी कैपिटल डालने का फैसला किया है.

Poonawalla Fincorp

कंपनी ने Rising Sun Holdings को 1,499.98 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं. 3.31 करोड़ से ज्यादा शेयर 452.51 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए गए.

Escorts Kubota

कंपनी ने पंजाब और हरियाणा में PRO588i-G नाम का नया कॉम्बाइन हार्वेस्टर लॉन्च किया है.

Mangalam Organics

कंपनी ने Yes Bank से 50 करोड़ रुपये का नया लोन एग्रीमेंट साइन किया है. इसमें 48 करोड़ रुपये की वर्किंग कैपिटल लिमिट और 2 करोड़ रुपये की फॉरवर्ड कवर लिमिट शामिल है.

SVP Global Textiles

कंपनी के राजस्थान के गोदाम और प्लांट में आग लगने से कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स और रिकॉर्ड्स जल गए हैं.

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम

Landmark Cars

कंपनी को KIA India से कोलकाता में नया शोरूम खोलने की मंजूरी मिली है. यह ईस्टर्न इंडिया में कंपनी की मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.