Airfloa Rail Technology IPO: GMP भर रहा फर्राटा, 125% लिस्टिंग गेन का संकेत, फिर भी पहले दिन डबल नहीं होगा पैसा, यहां फंसा पेच

रेलवे और मेट्रो प्रोजेक्‍ट्स का काम करने वाली कंपनी Airfloa Rail Technology के शेयर 18 सितंबर को मार्केट में होंगे लिस्‍ट. इस आईपीओ ने खुलने के बाद से ही तहलका मचा दिया था. इसे न सिर्फ बंपर सब्‍सक्रिप्‍शन मिला, बल्कि GMP भी उड़ान भर रहा है, तो कितनी लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद, चेक करें डिटेल.

Airfloa Rail Technology के शेयर 18 सितंबर को मार्केट में होंगे लिस्‍ट Image Credit: money9 live

Airfloa Rail Technology IPO: रेलवे सेक्टर की प्रमुख कंपनी Airfloa Rail Technology के IPO ने बाजार में धूम मचा रखी है. IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते ये 300 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है. ये SME IPO 18 सितंबर यानी आज मार्केट में लिस्‍ट होगा. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी फर्राटे भर रहा है, जिसके अनुसार शेयर 125% के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि लिस्टिंग के दिन ही पैसा दोगुना हो जाएगा, तो थोड़ा रुकिए, क्योंकि यहां एक नियम आड़े आ रहा है.

90% कैप रूल बन सकता है रुकावट

SME प्लेटफॉर्म जैसे BSE SME और NSE इमर्ज पर एक नियम लागू है कि कोई भी SME शेयर पहले दिन अधिकतम 90% प्रीमियम तक ही लिस्ट हो सकता है. ऐसे में अगर Airfloa Rail Technology IPO का इश्यू प्राइस ₹140 है, तो पहले दिन अधिकतम ₹266 तक ही शेयर की लिस्टिंग हो सकती है. भले ही GMP ₹175 दिखा रहा हो और दोगुने भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हो, लेकिन नियम के मुताबिक ऐसा मुमकिन नहीं है.

क्‍यों है ये नियम?

SME IPOs में आमतौर पर फ्री फ्लोट कम होता है और लिक्विडिटी भी सीमित होती है. ऐसे में अगर पहले दिन शेयर बहुत ज्यादा उछल जाए, तो इसमें भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है, जिससे रिटेल निवेशकों को नुकसान हो सकता है. इसीलिए 90% की लिमिट लगाई गई है, ताकि ट्रेडिंग में स्थिरता बनी रहे और IPO में आए निवेशकों को अचानक हुए उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिल सके.

GMP क्‍या दे रहा संकेत?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 18 सितंबर की सु‍बह 05:59 बजे तक Airfloa Rail Technology IPO का GMP ₹175 रुपये दर्ज किया गया. ये अपने इश्यू प्राइस ₹140 से बढ़कर ₹315 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 125% के लिस्टिंग गेन का संकेत है, यानी इसमें ₹175000 के मुनाफे का अनुमान है. हालांकि मार्केट नियम के तहत इसकी अधिकतम लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम पर ही हो सकती है.

यह भी पढ़ें: इस ट्रांसफार्मर कंपनी के IPO का प्राइस बैंड तय, Adani Green से TATA Power तक हैं क्‍लाइंट, शेयर खरीद पर कर्मचारियों को मिलेगी छूट

क्यों मची Airfloa Rail Technology की धूम?

1998 से स्थापित कंपनी, रेलवे और मेट्रो के रोलिंग स्टॉक व इंटीरियर फर्निशिंग का काम करती है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस, RRTS, विस्टाडोम कोच, आगरा-कानपुर मेट्रो जैसे हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स में हिस्सा ले चुकी है. इसे रेलवे और मेट्रो से अहम प्रोजेक्‍ट मिलते हैं. इसकी मजबूत ऑर्डर बुक और विश्वसनीय क्लाइंट बेस के चलते निवेशक इसमें दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.