इस रेल इंफ्रा स्टॉक्स पर आया बड़ा अपडेट, मुकुल अग्रवाल का लगा बड़ा दांव! शेयर 52% डिस्काउंट पर

शेयर करीब 3.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 167 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 3.09 प्रतिशत चढ़ा है. तिमाही आधार पर इसमें 13.64 प्रतिशत की तेजी आई है हालांकि एक साल में शेयर करीब 48.15 प्रतिशत फिसला है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1078.14 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 52 प्रतिशत नीचे है.

Mukul Agrawal. Image Credit: Canva, tv9

रेल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Oriental Rail Infrastructure Limited ने अपने कारोबार को नई दिशा देने की बड़ी पहल की है. कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Oriental Foundry Private Limited को रेलवे बोर्ड से वैगन लीजिंग कंपनी के रूप में काम करने की ऑफिशियली मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी कंपनी को इंडियन रेलवे की वैगन लीजिंग स्कीम के तहत देशभर में रेल वैगन लीज पर देने की इजाजत देती है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 52 प्रतिशत डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

वैगन लीजिंग सेगमेंट में एंट्री

दिसंबर 2025 की शुरुआत में आवेदन करने के बाद मिली इस मंजूरी से Oriental Rail अब केवल मैन्युफैक्चरिंग तक सीमित नहीं रहेगी. कंपनी अब रेल लॉजिस्टिक्स और फ्रेट मूवमेंट के इकोसिस्टम में ज्यादा गहराई से जुड़ सकेगी. वैगन लीजिंग के जरिए कंपनी को लंबी अवधि की आय की बेहतर विजिबिलिटी मिलने की उम्मीद है.

सोर्स-BSE

बिजनेस को मिलेगा नया ग्रोथ इंजन

इस कदम से कंपनी के रेवेन्यू सोर्स और मजबूत होंगे. लीजिंग और मेंटेनेंस जैसी सेवाओं से स्थिर कमाई का रास्ता खुलेगा. साथ ही निजी फ्रेट कैपेसिटी की बढ़ती मांग का फायदा उठाने में कंपनी बेहतर स्थिति में होगी. यह विस्तार Oriental Rail की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्ट्रेटजी के अनुरूप माना जा रहा है.

कंपनी का प्रोफाइल

Oriental Rail Infrastructure Ltd रिकॉन शीट सीट और बर्थ और कम्प्रैग बोर्ड के निर्माण और बिक्री के कारोबार में है. इसके साथ ही कंपनी टिंबर वुड और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स का ट्रेड भी करती है. कंपनी का मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

वित्तीय स्थिति

कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो क्यू 2 वित्त वर्ष 26 में नेट सेल्स साल दर साल आधार पर 28.50 प्रतिशत घटकर 133 करोड़ रुपये रही. वहीं नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 11 करोड़ रुपये पहुंच गया. सालाना नतीजों में वित्त वर्ष 25 के दौरान नेट सेल्स 14 प्रतिशत बढ़कर 602.22 करोड़ रुपये रही और नेट प्रॉफिट 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29.22 करोड़ रुपये रहा.

Mukul Agrawal की हिस्सेदारी

सितंबर 2025 तक दिग्गज निवेशक Mukul Agrawal के पास कंपनी की 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

शेयर का हाल

1 जनवरी को Oriental Rail Infrastructure का शेयर हरे निशान में कारोबार करता दिखा. शेयर करीब 3.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 167 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 3.09 प्रतिशत चढ़ा है. तिमाही आधार पर इसमें 13.64 प्रतिशत की तेजी आई है हालांकि एक साल में शेयर करीब 48.15 प्रतिशत फिसला है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1078.14 करोड़ रुपये है. शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 52 प्रतिशत नीचे है.

इसे भी पढ़ें- साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories