बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 26150 के ऊपर, ऑटो शेयर चढ़े तो FMCG बुरी तरह पिटे, Devyani International बना हीरो
निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ONGC, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख गेनर्स रहे. वहीं टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, डॉ. रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. इसके अलावा मर्जर की खबर के बाद फूड QSR सेक्टर में हलचल देखने को मिली. सैफायर फूड्स ने गुरुवार को घोषणा की कि वह देवयानी इंटरनेशनल के साथ मर्ज होगी. खबर के बाद देवयानी इंटरनेशनल का शेयर मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा और यह 6.76 फीसदी की तेजी के साथ 157.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Stock Market Opening Bell: एशियाई बाजारों में तेजी के बाद 2 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 110.34 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 85,298.94 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 26.45 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 26,173.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 1,351 शेयरों में तेजी, 871 शेयरों में गिरावट और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ONGC, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख गेनर्स रहे. वहीं टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, डॉ. रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो शेयरों में तेजी तो FMCG स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली.
मर्जर खबर से शेयरों में हलचल
मर्जर की खबर के बाद फूड QSR सेक्टर में हलचल देखने को मिली. सैफायर फूड्स ने गुरुवार को घोषणा की कि वह देवयानी इंटरनेशनल के साथ मर्ज होगी. इस मर्जर के बाद Yum! Brands की KFC और पिज्जा हट जैसी चेन की भारतीय फ्रेंचाइजी का संचालन एक ही लिस्टेड इकाई के तहत होगा. इस खबर के असर से सैफायर फूड्स का शेयर करीब 5 फीसदी टूट गया, जबकि देवयानी इंटरनेशनल का शेयर मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा और यह 6.76 फीसदी की तेजी के साथ 157.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

एशियाई बाजार में रैली
- गिफ्ट निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.44 फीसदी की मजबूती देखने को मिली.
- हैंग सेंग में करीब 572 अंकों की शानदार तेजी रही.
- ताइवान के बाजार में 1 फीसदी से ज्यदा की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
साल के पहले दिन कैसा रहा था बाजार?
1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 32 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 85,189 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17 अंक चढ़कर 26,147 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए. वहीं निफ्टी 50 के 38 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सेक्टोरल मोर्चे पर ऑटो, IT और मेटल शेयरों में मजबूती रही, जबकि FMCG और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें- साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस रेल इंफ्रा स्टॉक की धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, कराई 249600 रुपये की कमाई
मीडिया सेक्टर की इस कंपनी से मालामाल हुए निवेशक, 5 साल में 84133% का मल्टीबैगर रिटर्न, स्टॉक स्प्लिट की तैयारी
इंफ्रा सेक्टर के लिए राहत! ₹25,000 करोड़ की रिस्क गारंटी, 1 साल में 52% तक टूटे शेयर, पकड़ेंगे रफ्तार?
