इस रेल इंफ्रा स्‍टॉक की धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए शेयर, कराई 249600 रुपये की कमाई

E to E Transportation Infrastructure Ltd के शेयर IPO प्राइस ₹174 के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को दमदार रिटर्न मिला. भारी सब्सक्रिप्शन और मजबूत ग्रे मार्केट संकेतों के अनुरूप SME सेगमेंट में इस IPO की लिस्टिंग हुई है.

E to E Transportation Infrastructure ipo listing Image Credit: money9 live AI image

E to E Transportation IPO Listing: रेल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के IPO E to E Transportation Infrastructure Ltd की आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई. इसके शेयरों ने धमाकेदार तरीके से कदम रखा. कंपनी के शेयर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी NSE पर अपने IPO प्राइस के मुकाबले 90 प्रतिशत के मजबूत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए.

E TO E Transportation Infra के शेयर NSE पर ₹330.60 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि IPO का प्राइस बैंड 174 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. ₹84 करोड़ के इस इश्यू को प्राइमरी मार्केट में 26 से 30 दिसंबर के बीच करीब 527 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जो निवेशकों के जबरदस्त उत्साह को दर्शाता है.

कितनी हुई कमाई?

E TO E Transportation IPO का प्राइस बैंड ₹174 प्रति शेयर तय किया गया था. एक लॉट में 800 शेयर रखे गए थे. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1,600 शेयर यानी करीब ₹2.78 लाख का निवेश जरूरी था. चूंकि शेयर 330 रुपये पर लिस्‍ट हुए, इस लिहाज से निवेशकों को दो लॉट पर 2,49,600 रुपये की कमाई हुई.

GMP था मजबूत

ग्रे मार्केट में पहले से ही इस IPO को लेकर मजबूत संकेत मिल रहे थे और वहां करीब 90 प्रतिशत से ज्‍यादा की लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही थी. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 2 जनवरी 2026 सुबह 5.55 बजे तक इसका आखिरी GMP ₹162 रहा, जिसके आधार पर करीब 93.10 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद जताई जा रही थी. अनुमान के मुताबिक इसके ₹336 पर लिस्‍ट होने की संभावना थी.

यह भी पढ़ें: 1 साल में 33% टूटे Dixon Technologies के शेयर, फिर भी फंडामेंटल और ग्रोथ दमदार, क्‍या खरीदारी का है सही मौका

IPO से जुड़ी डिटेल

E to E Transportation Infrastructure का ये आईपीओ ₹84.22 करोड़ का था, जो पूरी तरह फ्रेश इश्यू था, जिसमें 0.48 करोड़ नए शेयर जारी किए गए. इसे सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान बंपर रिस्‍पांस मिला था. ये करीब 544 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर Hem Securities Ltd रहे, जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका MUFG Intime India Pvt Ltd ने निभाई.