मीडिया सेक्टर की इस कंपनी से मालामाल हुए निवेशक, 5 साल में 84133% का मल्टीबैगर रिटर्न, स्टॉक स्प्लिट की तैयारी

नए साल 2026 के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में एक मीडिया कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया. स्टॉक स्प्लिट पर विचार की खबर के बाद इसमें जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली और शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गया. मजबूत रिटर्न और सुधरते वित्तीय आंकड़ों ने निवेशकों का उत्साह और बढ़ा दिया.

Sri Adhikari TV Multibagger return Image Credit: @AI/Money9live

Sri Adhikari TV Multibagger return: नए साल के पहले कारोबारी दिन यानी 1 जनवरी 2026 को श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (SABTNL) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी के स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव पर विचार की खबर से उत्साहित निवेशकों की खरीदारी के चलते शेयर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गए. बीएसई पर शेयर का इंट्रा-डे हाई 1680 रुपये रहा, जबकि कारोबार खत्म होने पर यह 1659.40 रुपये के आसपास बंद हुआ.

कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 6 जनवरी 2026 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन यानी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इस घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह बढ़ गया, जिससे शेयर में अपर सर्किट लगा. 2 जनवरी को भी निवेशकों की नजर इस पर रहेगी.

पिछले प्रदर्शन पर एक नजर

बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 29.3 प्रतिशत की मजबूत बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले एक साल की बात करें तो निवेशकों को करीब 18 प्रतिशत का रिटर्न मिला है, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कंपनी का 52-वीक हाई 1749 रुपये और लो 349.15 रुपये रहा है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 4210 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: Adani Power vs Tata Power: कौन है पावर सेक्टर का बॉस, कमाई के लिए कौन सा शेयर सुपरहिट, एक ने दिया 1367% रिटर्न

पांच साल में 84,133% रिटर्न

लंबी अवधि में यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है. दो साल में निवेशकों को 48,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला, जबकि तीन साल में 71,425 प्रतिशत से ज्यादा और पांच साल में करीब 84,133 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त हुई है. हालांकि, कंपनी ने आखिरी बार 2017 में निवेशकों को डिविडेंड दिया था.

क्या करती है कंपनी?

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क एक मीडिया कंपनी है, जो कंटेंट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन में सक्रिय है. स्टॉक स्प्लिट की खबर से छोटे निवेशकों को भी इसमें रुचि बढ़ सकती है, क्योंकि स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत कम हो जाती है और लिक्विडिटी बढ़ती है. निवेशक आगे की मीटिंग के नतीजों पर नजर रखे हुए हैं.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

कंपनी की वित्तीय स्थिति सामान्य है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने 4.34 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है, जो जून तिमाही से 1072 फीसदी अधिक है. मुनाफे की बात करें तो कई तिमाही के बाद कंपनी को प्रॉफिट हुआ है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14.11 करोड़ रुपये रहा.

Data Source – Groww

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.