इंफ्रा सेक्टर के लिए राहत! ₹25,000 करोड़ की रिस्क गारंटी, 1 साल में 52% तक टूटे शेयर, पकड़ेंगे रफ्तार?

यह फंड लेंडर्स के लिए एक तरह का सुरक्षा कवच होगा जिससे बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को बड़े प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाने का भरोसा मिलेगा. इस पॉलिसी से उन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है जिनका फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है.

इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स Image Credit: Freepik

सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले यूनियन बजट में 25000 करोड़ रुपये के रिस्क गारंटी फंड का ऐलान हो सकता है. इस फंड का मकसद देश में अटकी हुई इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को दोबारा रफ्तार देना है. यह फंड लेंडर्स के लिए एक तरह का सुरक्षा कवच होगा जिससे बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को बड़े प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाने का भरोसा मिलेगा. इस पॉलिसी से उन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है जिनका फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है और जो पहले से बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इसी थीम पर तीन इंफ्रा स्टॉक्स चर्चा में हैं. अब देखना होगा क्या इस कदम के बाद ये शेयर स्पीड पकड़ते हैं या नहीं?

KNR Constructions

1995 में स्थापित KNR Constructions हैदराबाद की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो सड़कों और हाईवे, सिंचाई और अर्बन वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेगमेंट में EPC सेवाएं देती है.

कंपनी को इसलिए शॉर्टलिस्ट किया गया क्योंकि इसका रिटर्न ऑन कैपिटल हाल के वर्षों में 25 से 30 प्रतिशत के दायरे में रहा है जो सामान्य स्क्रीनिंग मानकों से काफी बेहतर है.

1 जनवरी 2026 को KNR Constructions का शेयर 0.76 प्रतिशत गिरकर 161.54 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 5.54 प्रतिशत फिसला है. तिमाही आधार पर इसमें 18.82 प्रतिशत की गिरावट आई है. जबकि एक साल में शेयर करीब 52.86 प्रतिशत टूट चुका है.

सोर्स-TradingView

PNC Infratech

PNC Infratech एक जानी मानी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर और EPC कॉन्ट्रैक्टर है जिसकी मजबूत मौजूदगी रोड और हाईवे प्रोजेक्ट्स में है.

कंपनी हाईवे ब्रिज फ्लाईओवर, पावर ट्रांसमिशन लाइन टावर एयरपोर्ट रनवे, इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट और अन्य इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम करती है.

PNC Infratech का शेयर भी फिलहाल दबाव में है. शेयर करीब 0.17 प्रतिशत गिरकर 251.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में इसमें 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई है. तिमाही आधार पर शेयर 14.7 प्रतिशत नीचे है. जबकि साल भर में इसमें 23.54 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई है.

सोर्स-TradingView

IRB Infrastructure Developers

IRB Infrastructure Developers भारत की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शामिल है. कंपनी का मुख्य फोकस रोड और हाईवे सेक्टर पर है. इसके अलावा यह रोड मेंटेनेंस कंस्ट्रक्शन एयरपोर्ट डेवलपमेंट और रियल एस्टेट जैसे सेगमेंट में भी सक्रिय है.

IRB Infrastructure का शेयर हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर करीब 0.26 प्रतिशत चढ़कर 42.16 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में शेयर 0.75 प्रतिशत फिसला है. तिमाही आधार पर इसमें 1.66 प्रतिशत की बढ़त है लेकिन एक साल में शेयर करीब 29.19 प्रतिशत टूट चुका है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.