बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 26150 के ऊपर, ऑटो शेयर चढ़े तो FMCG बुरी तरह पिटे, Devyani International बना हीरो

निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ONGC, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख गेनर्स रहे. वहीं टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, डॉ. रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. इसके अलावा मर्जर की खबर के बाद फूड QSR सेक्टर में हलचल देखने को मिली. सैफायर फूड्स ने गुरुवार को घोषणा की कि वह देवयानी इंटरनेशनल के साथ मर्ज होगी. खबर के बाद देवयानी इंटरनेशनल का शेयर मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा और यह 6.76 फीसदी की तेजी के साथ 157.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

BSE Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: एशियाई बाजारों में तेजी के बाद 2 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 110.34 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 85,298.94 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 26.45 अंक या 0.10 फीसदी चढ़कर 26,173.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 1,351 शेयरों में तेजी, 871 शेयरों में गिरावट और 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर मारुति सुजुकी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ONGC, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख गेनर्स रहे. वहीं टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, डॉ. रेड्डीज लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो शेयरों में तेजी तो FMCG स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली.

मर्जर खबर से शेयरों में हलचल

मर्जर की खबर के बाद फूड QSR सेक्टर में हलचल देखने को मिली. सैफायर फूड्स ने गुरुवार को घोषणा की कि वह देवयानी इंटरनेशनल के साथ मर्ज होगी. इस मर्जर के बाद Yum! Brands की KFC और पिज्जा हट जैसी चेन की भारतीय फ्रेंचाइजी का संचालन एक ही लिस्टेड इकाई के तहत होगा. इस खबर के असर से सैफायर फूड्स का शेयर करीब 5 फीसदी टूट गया, जबकि देवयानी इंटरनेशनल का शेयर मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा और यह 6.76 फीसदी की तेजी के साथ 157.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सोर्स-NSE

एशियाई बाजार में रैली

साल के पहले दिन कैसा रहा था बाजार?

1 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. सेंसेक्स 32 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 85,189 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17 अंक चढ़कर 26,147 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में बंद हुए. वहीं निफ्टी 50 के 38 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सेक्टोरल मोर्चे पर ऑटो, IT और मेटल शेयरों में मजबूती रही, जबकि FMCG और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- साल के पहले दिन इस शेयर ने दिखाया दम, लगा अपर सर्किट, भाव ₹5 से कम; TVS मोटर-अडानी ग्रुप हैं क्लाइंट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories