ये डेंटल हेल्‍थकेयर स्‍टॉक बना मुकुल अग्रवाल का फेवरेट, 2.4% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, पर आशीष कचोलिया का डगमगाया भरोसा

डेंटल हेल्थकेयर कंपनी Vasa Denticity Limited में Q3 FY26 के दो दौरान दिग्गज निवेशकों की हिस्सेदारी में बदलाव देखने को मिला है. मुकुल महावीर अग्रवाल ने जहां इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2% से ज्‍यादा बढ़ा दी है, वहीं आशीष कचोलिया ने कंपनी में अपना दांव घटाया है. इन बदलावों के चलते यह डेंटल स्टॉक एक बार फिर निवेशकों की रडार पर आ गया है.

mukul agrawal and ashish kacholia shareholdings Image Credit: money9 live

Mukul Agrawal and Ashish Kacholio Portfolio: डेंटल कंज्‍यूमेबल्स, इंस्ट्रूमेंट्स और इक्विपमेंट की मार्केटिंग व डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली हेल्थकेयर कंपनी Vasa Denticity Limited में आजकलच हलचल मची हुई है. दरअसल Q3 FY26 में दिग्‍गज निवेशकों ने इसमें मौजूद अपनी हिस्‍सेदारी में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके चलते ये र्चा में आ गए हैं. एक पॉपुलर निवेशक ने जहां 2 फीसदी से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी बढ़ाई तो वहीं दूसरे निवेशक ने अपनी हिस्‍सेदारी घटाई है. ऐसे में शेयर को लेकर कैसा ट्रेंड है आइए जानते हैं.

मुकुल अग्रवाल ने बढ़ाया भरोसा

जाने-माने निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने Vasa Denticity में अपना भरोसा बढ़ाते हुए कंपनी में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक सितंबर 2025 तक कंपनी में उनकी 2% हिस्सेदारी थी, जिसे उन्होंने दिसंबर 2025 तक बढ़ाकर 2.4% कर दिया. फिलहाल उनके पास कंपनी के करीब 4.10 लाख शेयर हैं, जिनकी वैल्यू लगभग ₹24.7 करोड़ आंकी जा रही है.

आशीष कचोलिया ने घटाई हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने भले ही इस डेंटल हेल्‍थकेयर में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. मगर दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया का इससे भरोसा थोड़ा डगमगाया है. इस तिमाही में उन्‍होंने अपनी हिस्‍सेदारी थोड़ी कम की है. सितंबर 2025 में उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 4% थी, जो दिसंबर 2025 में घटकर 3.5% रह गई. यानी करीब 0.5% की कटौती की गई है. अभी उनके पास कंपनी के 609,000 शेयर हैं, जिसकी वैल्‍यू करीब 36.7 करोड़ रुपये है.

कंपनी में बाकी हिस्‍सेदारी

Vasa Denticity Limited, Dentalkart.com के जरिए देशभर की डेंटल क्लीनिक्स को कंज्‍यूमेबल्स, इंस्ट्रूमेंट्स, इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सप्लाई करती है. दिसंबर तिमाही 2025 में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. Q3 FY26 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.8% रही. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास 7.5%, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के पास 0.9% और पब्लिक शेयरहोल्डिंग 30.9% रही. इसके शेयर की वर्तमान कीमत 602.30 रुपये है.

यह भी पढ़ें: FII और म्‍यूचुअल फंड्स की आंखों का तारा बने ये 3 डिफेंस स्‍टॉक्‍स, 19.81% से 24.80% तक बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दिखा ग्रोथ का दम

कंपनी का कारोबार

Vasa Denticity Limited भारत की प्रमुख डेंटल सप्लाई कंपनियों में से एक है. यह डेंटल क्लीनिक्स, हॉस्पिटल्स और प्रैक्टिशनर्स के लिए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है. कंपनी नाक की दवाएं, लोकल एनेस्थीसिया, पेनकिलर, विटामिन्स, सप्लीमेंट्स और एंटीबायोटिक्स जैसे कई प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूशन करती है. इसके अलावा Waldent Innovations Private Limited और Smileworks Private Limited जैसी सब्सिडियरी कंपनियों के जरिए यह सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स, डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट और मेडिकल डिवाइसेज़ का निर्माण, प्रोसेसिंग, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट और ट्रेडिंग भी करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.