इस डिफेंस कंपनी का मुनाफा 57% बढ़ा, मिला डिविडेंड का तोहफा, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!
कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 5.75 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड कुल 65.87 करोड़ रुपये का होगा. डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 11 नवम्बर 2025 तय की गई है. पिछले 5 साल में स्टॉक ने 1200 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 29,281 करोड़ रुपये और PE रेशियो 47.5 है. फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई से करीब 27.8 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd (GRSE) ने जुलाई–सितम्बर तिमाही (Q2FY26) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुनाफे में 56.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 98 करोड़ रुपये से बढ़कर 153 करोड़ रुपये हो गया है. यानी 57 फीसदी की उछाल देखने को मिली है. बीते कारोबारी दिन, 4 नवंबर को इसके शेयरों में हलचल देखने को मिली थी. हालांकि कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने की भी बात कही है. अगर शेयर की बात करें तो इसने निवेशकों को बीते 5 साल में दमदार 1200 फीसदी तक मुनाफा दिया है. फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई से करीब 27.8 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
रेवेन्यू में 45.5 फीसदी की बढ़त
कंपनी की रेवेन्यू आय सालाना आधार पर 1,152.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,677.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह बढ़त डिफेंस शिपबिल्डिंग के ऑर्डरों की वजह से और चल रहे प्रोजेक्ट्स में मजबूत प्रगति की वजह से आई है.
ऑपरेटिंग मार्जिन और EBITDA दोनों में जबरदस्त सुधार
कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग मुनाफा) साल-दर-साल 68.3 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 156 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसी के साथ EBITDA मार्जिन भी 5.9 फीसदी से बढ़कर 9.3 फीसदी हो गया.
बोर्ड ने मंजूर किया इंटरिम डिविडेंड 5.75 रुपये प्रति शेयर
कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 5.75 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. यह डिविडेंड कुल 65.87 करोड़ रुपये का होगा. डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 11 नवम्बर 2025 तय की गई है.
इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर
5 साल में 1200 फीसदी का रिटर्न
नतीजों से पहले मंगलवार को GRSE के शेयर 0.92 फीसदी गिरकर 2,550 रुपये पर बंद हुए. आज के कारोबार में स्टॉक 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 2,556.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 0.69 फीसदी टूटा है, जबकि पिछले एक साल में 58.7 फीसदी चढ़ा है. पिछले 5 साल में स्टॉक ने 1200 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 29,281 करोड़ रुपये और PE रेशियो 47.5 है. फिलहाल यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई से करीब 27.8 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- Pine Labs IPO: खुलने से पहले ही 45000% का रिटर्न, 50 पैसे के दांव ने बदली तकदीर, जानें किसने मारी बाजी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
टेक्निकल चार्ट दे रहा संकेत, शॉर्ट टर्म में इन 3 शेयरों में आ सकता है रिवर्सल, रखें नजर!
क्रिप्टो मार्केट में फिर दिखी सुस्ती, जून के बाद सबसे निचले स्तर पर Bitcoin; Ether और Altcoins में भी गिरावट
आज शेयर बाजार बंद, BSE और NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें क्या है वजह?
