एक साल से गिर रहा ये मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक, अब मिला विदेश से ₹60000000 का ऑर्डर, क्या बदलेंगे दिन?

इस कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहा है. वो भी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से. बीते 5 साल में इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अब इस अपडेट के बाद ये शेयर फिर से फोकस में आ गया है. हालांकि पिछले कुछ महीनों से गिरावट का दौर देखने को मिला है.

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Image Credit: Canva

Defence Stock: Premier Explosives Limited को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. पिछले कई महीनों से इसमें गिरावट देखी गई थी. अब कंपनी को एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक और मजबूत हो गई है. इससे पहले भी कंपनी को इंटरनेशनल ऑर्डर मिला था. इन ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजर गई है. इसकी एक वजह ये भी है कि ये शेयर अपने एक साल के हाई से 25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. अब ये देखना होगा कि क्या इस ऑर्डर से गिरावट का दौर खत्म होगा?

क्या है ऑर्डर डिटेल?

कंपनी ने बताया कि पहले मिले एक ऑर्डर की राशि USD 7.62 लाख (लगभग 6.62 करोड़ रुपये) थी, जिसे अब बढ़ाकर USD 21.33 लाख (लगभग 18.29 करोड़ रुपये) कर दिया गया है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट का निर्माण और सप्लाई करनी है, जिसे 6 महीने के भीतर पूरा किया जाना है.

सोर्स-BSE

पहले भी मिला था एक इंटरनेशनल ऑर्डर

इससे पहले भी कंपनी को 1.73 करोड़ रुपये का एक और अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला था, जिसकी डिलीवरी अगले 12 महीनों के भीतर की जानी है. हालांकि ग्राहक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.

कंपनी के बारे में

Premier Explosives Ltd. भारत की एक जानी-मानी कंपनी है, जो हाई-एनर्जी मटेरियल्स और डिफेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती है. इसकी शुरुआत 1980 में डॉ. ए.एन. गुप्ता ने की थी. यह कंपनी डिफेंस, स्पेस, माइनिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में काम करती है. कंपनी रॉकेट और मिसाइलों के लिए सॉलिड प्रोपेलेंट भी बनाती है.

कंपनी की मार्केट कैप और ऑर्डर बुक

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर का धमाका! 9878% रिटर्न के बाद अब स्टॉक स्प्लिट का फैसला, जुलाई की ये तारीख अहम

Premier Explosives के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.