111 से गिरकर ₹14 पर आया शेयर, अब आया बड़ा अपडेट, दुनिया भर में फैला कारोबार; कर्ज जीरो

यह ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो डिजिटल मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर और डेटा प्लेटफॉर्म्स में काम करती है. कंपनी ने अब तक Coca-Cola, Samsung, Vodafone जैसी दिग्गज ब्रांड्स के साथ काम किया है और दुनिया के कई हिस्सों अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, इजराइल और यूरोप में 10 से अधिक कंपनियों का अधिग्रहण किया है.

कर्जमुक्त कंपनी पर आया बड़ा अपडेट! Image Credit: Canva

Brightcom Group Limited का शेयर फिर से चर्चा में आ गया है. यह सोमवार को 2.71 फीसदी गिरकर 14 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद भाव 14.39 रुपये से नीचे रहा. हालांकि, यह शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 7.72 रुपये से 81.35 फीसदी ऊपर है, लेकिन अभी भी यह 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर 21.65 रुपये से करीब 35.33 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. दिसंबर 2021 में यह शेयर 111 रुपये के आस-पास कामकाज कर रहा था. सबसे अहम बात ये है कि कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त है.

कंपनी के बड़े फैसले

Brightcom Group के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दो बड़े रणनीतिक फैसलों को मंजूरी दी है. पहला, कंपनी ने Brightcom Defence Private Limited नाम से एक 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी स्थापित करने की मंजूरी दी है, जो हैदराबाद में स्थित होगी. यह नई इकाई AI-आधारित कमांड और डिसीजन सपोर्ट सिस्टम्स पर काम करेगी और कंपनी को डिफेंस और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने का मौका देगी.

सोर्स-BSE

दूसरा, बोर्ड ने Project DYNAMO Inc. (USA) के साथ एक MoU को मंजूरी दी है. इसके तहत Brightcom के डिफेंस-ग्रेड AI सिस्टम्स को ग्लोबल डिजास्टर रिलीफ और इवैक्यूएशन मिशनों में इस्तेमाल किया जाएगा. यह कदम कंपनी की तकनीक को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने में अहम साबित हो सकता है.

वित्तीय दक्षता बढ़ाने की दिशा में कदम

कंपनी के बोर्ड ने ग्रुप के भीतर कैश मैनेजमेंट और रिसोर्स अलोकेशन को बेहतर करने के लिए सब्सिडियरी फंड्स को सेंट्रलाइज करने की मंजूरी दी है. इस कदम से कंपनी की लिक्विडिटी पोजीशन मजबूत होगी और नए निवेश के लिए कैपिटल का ढंग से उपयोग किया जा सकेगा. साथ ही, बोर्ड ने यह भी तय किया है कि आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) के नोटिस से भविष्य की फंडरेजिंग से जुड़े प्रस्ताव हटा दिए जाएं, क्योंकि फिलहाल अतिरिक्त फंड जुटाने की आवश्यकता नहीं है.

बिजनेस अपडेट

Brightcom Group ने FY2025–26 की पहली छमाही के बिजनेस प्रदर्शन की समीक्षा भी की. कंपनी ने बताया कि उसकी वैश्विक एडटेक ऑपरेशंस में स्थिरता बनी हुई है और विज्ञापन देने वाले व प्रकाशकों के साथ मजबूत संबंधों के चलते कैम्पेन ऑप्टिमाइजेशन में सुधार देखने को मिला है. कंपनी का यह प्रदर्शन उस समय आया है जब वैश्विक डिजिटल विज्ञापन बाजार में सिर्फ 6–8 फीसदी की मध्यम वृद्धि देखी जा रही है, जो मुख्य रूप से वीडियो और कनेक्टेड टीवी विज्ञापनों की मांग से प्रेरित है.

कंपनी प्रोफाइल

Brightcom Group Limited, जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी, एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो डिजिटल मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर और डेटा प्लेटफॉर्म्स में काम करती है. कंपनी ने अब तक Coca-Cola, Samsung, Vodafone जैसी दिग्गज ब्रांड्स के साथ काम किया है और दुनिया के कई हिस्सों अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, इजराइल और यूरोप में 10 से अधिक कंपनियों का अधिग्रहण किया है.

इसे भी पढ़ें- कमाई के मौके! डिविडेंड के मामले में इन स्टॉक्स का जलवा, अपने सेक्टर की सरताज ये कंपनियां

अब कंपनी अपनी नई इकाई Brightcom Defence के माध्यम से AI-पावर्ड नेशनल सिक्योरिटी सिस्टम्स, एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और स्वायत्त प्रणालियों (Autonomous Systems) के क्षेत्र में प्रवेश कर रही है.

वित्तीय स्थिति और शेयर परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- ₹20 से कम के स्टॉक में तूफानी तेजी जारी, अब मिलेगा बोनस, 72 पैसे से ₹12 करीब पहुंचा शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.