Multibagger Stock: 35 रुपये का शेयर बना पैसा छापने की मशीन, एक लाख का निवेश बना 1.51 करोड़

Multibagger Stock: शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत जून 2020 में 35 रुपये थी. अब यह स्टॉक BSE पर 5,315 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी स्टॉक ने पांच साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हालांकि, छह महीनों में 4 फीसदी से अधिक टूटा है.

Stellant Securities (India) में लगा अपर सर्किट, दिया बंपर मुनाफा Image Credit: Getty image

Multibagger Stock: ट्रंप टैरिफ, इजराइल-ईरान युद्ध जैसे बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन से बीच भारतीय शेयर बाजार हाल ही में अस्थिर रहा है. निवेशक अक्सर ऐसे स्टॉक की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें बेहतरीन रिटर्न दिलाए. ऐसा ही एक स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिलाया है. इस मल्टीबैगर स्टॉक का नाम शिलचर टेक्नोलॉजीज है. शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत जून 2020 में 35 रुपये थी. अब यह स्टॉक BSE पर 5,315 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी स्टॉक ने पांच साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.

एक लाख का निवेश डेढ़ करोड़ बना

शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर पांच साल में 35 रुपये से 5000 रुपये के पार पहुंचे. यानी इस अवधि में एक लाख रुपये का निवेश लगभग 1.51 करोड़ रुपये हो गया होता. मल्टीबैगर स्टॉक शिलचर टेक्नोलॉजीज मंगलवार के सत्र में 5,331.60 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 5,218.60 रुपये था.

शिलचर टेक्नोलॉजीज शेयर का जोरदार प्रदर्शन

शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत ने पांच साल में 14,942.98 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज करके अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, शॉर्ट टर्म में शेयर अस्थिर रहा है. पिछले एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक 52 फीसदी से अधिक चढ़ा है.

हालांकि, छह महीनों में 4 फीसदी से अधिक टूटा है. साल-दर-साल (YTD) प्रदर्शन के आधार पर देखें, तो 2025 की शुरुआत से शेयर में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है, जो 5,377 रुपये से गिरकर मौजूदा मार्केट लेवल पर आ गया है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में वृद्धि दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल 121.26 फीसदी बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में ऑपरेशनल रेवेन्यू में 119.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 231.86 करोड़ रुपये होने से प्रेरित था.

तिमाही के लिए प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PBT) 74.68 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 34.11 करोड़ रुपये से 118.94 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.