शराब बनाने वाली इस कंपनी के स्‍टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, महज 6 महीने में दिया 158% का रिटर्न

पिकाडिली एग्रो इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने पिछले 5 साल में शानदार रिटर्न दिया है. पहले ये स्‍टॉक कभी महज 8 रुपए का हुआ करता था, अब ये 700 के पार चला गया है. यही वजह है कि ये निवेशकों का पसंदीदा स्‍टॉक बना हुआ है.

इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने निवेशकों को बनाया करोड़पति Image Credit: freepik

Multibagger stocks: यूएस फेड रिजर्व की कटौती के बाद भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. कुछ चुनिंदा सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स काफी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कई शेयर तो ऐसे भी हैं जिन्‍होंने महज 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. ऐसे ही स्‍टॉक्‍स में से एक है पिकाडिली एग्रो इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Piccadily Agro Industries Ltd). शराब बनाने वाली इस कंपनी ने बेहद कम समय में ही निवेशकों को मालामाल बना दिया है.

6 महीने में डेढ़ गुना से ज्‍यादा बढ़ी रकम

Piccadily Agro Industries Ltd कंपनी के शेयर ने उम्‍मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है. इस स्‍टॉक ने महज 6 महीने में ही इंवेस्‍टर्स का पैसा डेढ़ गुना से ज्‍यादा कर दिया है. 6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत जहां महज 300 रुपए थी, अभी यह बढ़कर करीब 774.70 रुपए पर पहुंच गया है. इस लिहाज से इस स्‍टॉक ने 6 महीने में लगभग 158 फीसदी का रिटर्न दिया है. उदाहरण के तौर पर अगर किसी ने इसमें 6 महीने पहले एक लाख रुपए लगाए थे, तो आज इसकी वैल्यू 2.58 लाख रुपए होती यानी आपको 1.58 लाख रुपए का फायदा होता.

एक साल में कितना मिला रिटर्न

कंपनी के स्‍टॉक का प्रदर्शन एक साल में भी जबरदस्‍त रहा है. इसने निवेशकों का बंपर फायदा कराया है. एक साल पहले इसके एक शेयर की कीमत करीब 103 रुपए थी. लिहाजा इसने एक साल में करीब 652 फीसदी रिटर्न दिया है. ऐसे में अगर किसी ने इस कंपनी के एक लाख रुपए के शेयर खरीदे होते तो इस समय उन्‍हें 6.52 लाख रुपए का फायदा होता.

5 साल का कैसा रहा ग्राफ

पिकाडिली एग्रो इंडस्‍ट्रीज का शेयर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. अगर इसके पिछले 5 साल का ग्राफ देखें तो इसके रिटर्न से निवेशक करोड़पति बन गए हैं. 5 साल पहले इसके शेयर की कीमत महज 8 रुपए थी, जो अब बढ़कर 700 के पार हो गई है. अगर उस वक्‍त किसी ने एक लाख रुपए इसमें निवेश किए होते तो उसकी वैल्‍यू आज 96.24 लाख रुपए होती यानी ऐसे निवेशक करोड़पति बन गए होते.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर