250 फीसदी रिटर्न वाला ये फार्मा स्टॉक और उड़ेगा? H2FY25 में प्रॉफिट, सेल्स में दमदार ग्रोथ; फोकस में शेयर
सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज ने FY25 की दूसरी छमाही में 43 फीसदी प्रॉफिट ग्रोथ के साथ मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की कुल सालाना बिक्री 505 करोड़ और नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये रही है. इसी नतीजों के आधार पर कंपनी के शेयर सोमवार को केंद्र में रह सकते हैं.

Multibagger Sudarshan Pharma Stock: सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार (5 मई 2025) के कारोबारी सत्र में फोकस में रह सकते हैं. दरअसल कंपनी ने शुक्रवार, 2 मई को वित्त वर्ष 2025 और अक्टूबर-मार्च (H2FY25) की वित्तीय और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस जारी की थी. इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक ने पिछले कुछ सालों के दौरान अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. 2 मई को शेयर 1.99 फीसदी गिरकर 26.66 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ.
H2FY25 और FY25 का प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही (H2FY25) में सुदर्शन फार्मा की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है. इस दौरान कंपनी की नेट सेल 19 फीसदी बढ़कर 277 करोड़ रुपये हो गई. इसी के साथ नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़कर 7 करोड़ रुपये हो गया. पूरे वित्त वर्ष FY25 में बिक्री 9 फीसदी बढ़कर 505 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 45 फीसदी बढ़कर 16 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की मार्केट कैप 642 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. पिछले पांच साल में मुनाफे की सालाना वृद्धि दर 37 फीसदी के दर से हुई है.
क्या करना चाहती है कंपनी?
सुदर्शन फार्मा ने निवेशकों को बताया कि वह निर्यात बढ़ाने और देश में यानी डोमेस्टिक स्तर पर अपनी दवाओं की बिक्री पर ध्यान दे रही है. कंपनी एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) की रीसेलिंग से मुनाफा मार्जिन सुधारने की कोशिश कर रही है. इन रणनीतियों के कारण H2FY25 में EBITDA मार्जिन में काफी बढ़ोतरी हुई जिससे मुनाफा भी बढ़ा.
भारतीय फार्मा की स्थिति
भारतीय फार्मा उद्योग 2021 में 42 अरब डॉलर का था और 2024 तक इसके 50 अरब डॉलर होने का अनुमान है. 2025 तक यह 66 अरब डॉलर और 2030 तक 120-130 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. भारत, अमेरिका की 40 फीसदी जेनेरिक दवा की जरूरतों और ब्रिटेन की 25 फीसदी दवाइयों को सप्लाई करता है. वैश्विक स्तर पर भारत 20 फीसदी दवाएं और 60 फीसदी वैक्सीन बनाता है. इससे यह जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर बन जाता है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: Bajaj Finance से Oracle और CRISIL तक; मिलेगा 265 रुपये तक डिविडेंड, देखें सूची
क्या है शेयर का हाल?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 2 मई को कंपनी के शेयर 26.66 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे. इससे इतर अगर कंपनी के रिटर्न की बात करें तो पिछले 1 साल में सुदर्शन फार्मा ने 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी पिछले 1 साल से जो निवेशक कंपनी के साथ बने हुए हैं उन्हें अब तक 19.06 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हो चुका है. अब सोमवार, 5 मई को बाजार खुलने के साथ कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Dividend Stock: Bajaj Finance से Oracle और CRISIL तक; मिलेगा 265 रुपये तक डिविडेंड, देखें सूची

CDSL ने दिया शेयरधारकों को तोहफा, पर मुनाफा और रेवेन्यू में गिरावट बनी चिंता की वजह

स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी करेगी विस्तार! 1,586 फीसदी का दिया रिटर्न; IDL एक्सप्लोसिव्स के साथ हुआ सौदा
