Dividend Stock: Bajaj Finance से Oracle और CRISIL तक; मिलेगा 265 रुपये तक डिविडेंड, देखें सूची
5 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में शेयर बाजार में डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए कई मौके होंगे. बजाज फाइनेंस, क्रिसिल, वरुण बेवरेजेस, ओबेरॉय रियल्टी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे दिग्गज स्टॉक्स इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. देखें पूरी सूची.

Ex Dividend Stock trade next week: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए अगला हफ्ता यानी 5 मई से शुरू होने वाला सप्ताह खास होने वाला है. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इनमें बजाज फाइनेंस, क्रिसिल, वरुण बेवरेजेस, ओबेरॉय रियल्टी, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और सुंदरम फास्टनर्स जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. एक्स-डिविडेंड तारीख वह दिन होता है जब शेयर की कीमत अगले डिविडेंड को ध्यान में रखकर समायोजित होती है. इस दिन स्टॉक एक्स-डिविडेंड हो जाता है, यानी इसके बाद खरीदा गया शेयर अगले डिविडेंड का हक नहीं देता. डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम रिकॉर्ड तारीख तक कंपनी की लिस्ट में होगा. आइए एक एक कर सभी कंपनियां और एक्स डेट की जानकारी देते हैं.
5 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक
- Oberoi Realty Ltd सोमवार, 5 मई को 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
- PTC India Ltd भी इसी तारीख को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगी.
7 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक
- CRISIL Ltd बुधवार, 7 मई को 8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित करेगा.
- Sundaram Fasteners Ltd बुधवार को ही प्रति शेयर 4.2 रुपये का डिविडेंड घोषित करेगा.
- Varun Beverages Ltd भी 7 मई को ही 0.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
8 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक
- Gravita India Ltd गुरुवार, 8 मई को 6.35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
- Oracle Financial Services Software Ltd भी 8 मई को ही 265 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
9 मई को एक्स डिविडेंड वाले स्टॉक
- Anand Rathi Wealth Ltd शुक्रवार, 9 मई को प्रति शेयर 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
- Bajaj Finance Ltd भी 9 मई को ही 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
- Laurus Labs Ltd 0.8 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगी.
- Bank of Maharashtra, 1.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
- Transformers and Rectifiers (India) Ltd 0.2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
- UCO Bank 0.39 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगा.
ये भी पढ़ें- स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी करेगी विस्तार! 1,586 फीसदी का दिया रिटर्न; IDL एक्सप्लोसिव्स के साथ हुआ सौदा
कौन ले सकता है डिविडेंड?
डिविडेंड केवल उन शेयरधारकों को मिलता है जिनका नाम कंपनी की रिकॉर्ड तारीख तक शेयरहोल्डर लिस्ट में दर्ज होता है। रिकॉर्ड तारीख वह दिन है जब कंपनी यह तय करती है कि डिविडेंड किस-किस को देना है। आमतौर पर, रिकॉर्ड तारीख से कुछ दिन पहले एक्स-डिविडेंड तारीख होती है। अगर आप रिकॉर्ड तारीख से पहले शेयर खरीदते हैं, तो आप डिविडेंड के हकदार हो सकते हैं।
Latest Stories

250 फीसदी रिटर्न वाला ये फार्मा स्टॉक और उड़ेगा? H2FY25 में प्रॉफिट, सेल्स में दमदार ग्रोथ; फोकस में शेयर

CDSL ने दिया शेयरधारकों को तोहफा, पर मुनाफा और रेवेन्यू में गिरावट बनी चिंता की वजह

स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी करेगी विस्तार! 1,586 फीसदी का दिया रिटर्न; IDL एक्सप्लोसिव्स के साथ हुआ सौदा
