स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी करेगी विस्तार! 1,586 फीसदी का दिया रिटर्न; IDL एक्सप्लोसिव्स के साथ हुआ सौदा
हैदराबाद की डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems ने 2 मई 2025 को घोषणा की कि उसकी सहायक इकाई अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज ने IDL Explosives Ltd के 100 फीसदी शेयर खरीदने का सौदा किया है. 107 करोड़ रुपये की इस डील से कंपनी की रक्षा विस्फोटक निर्माण क्षमता बढ़ेगी और यह आर्टिलरी व मिसाइल सिस्टम्स जैसी स्वदेशी रक्षा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी. जानें शेयर के हाल.

Apollo Micro Systems acquire this company: हैदराबाद की स्मॉलकैप डिफेंस कंपनी Apollo Micro Systems ने 2 मई 2025 को ऐलान किया कि उसकी सहायक कंपनी ने एक एक्सप्लोसिव कंपनी को खरीदने का समझौता किया है. कंपनी की सहायक इकाई, अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज ने IDL Explosives Ltd के 100 फीसदी शेयर खरीदने का एग्रीमेंट भी किया. IDL एक्सप्लोसिव्स ने अपनी शुरुआत 2010 में हुई थी. यह कंपनी माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए विस्फोटक सामान बनाती और सप्लाई करती है.
कंपनी ने क्या कहा?
इस खरीद का मकसद अपोलो की रक्षा विस्फोटकों के क्षेत्र में प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “यह अधिग्रहण आर्टिलरी, मिसाइल और दूसरी रक्षा क्षेत्रों में स्वदेशी मांग को पूरा करने में मदद करेगा.” इस सौदे की कुल कीमत 107 करोड़ रुपये है जो समझौते की शर्तों के आधार पर बदल भी सकती है. यह खरीद सरकारी और कॉर्पोरेट मंजूरी मिलने के बाद पूरी होगी.
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, जो BSE स्मॉलकैप का हिस्सा है वह मुख्य रूप से रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में काम करती है. यह इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, ट्रांसपोर्टेशन और रेलवे जैसे क्षेत्रों में भी एक्टिव है. हाल ही में कंपनी को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), एक PSU और एक प्राइवेट कंपनी से 7.52 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
क्या है शेयर का हाल?
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी का शेयर NSE पर 116.39 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले एक साल में इस शेयर ने 6.83 फीसदी का रिटर्न दिया. वहीं पिछले 3 साल का रिटर्न देखें तो वह बढ़कर 786.11 फीसदी हो जाता है. पिछले 5 सालों में कंपनी 1,586 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 5 साल से जो निवेशक कंपनी में बने हुए हैं उन्हें प्रति शेयर 109.49 रुपये का मुनाफा हुआ. मई 2023 में कंपनी ने अपने शेयरों का अंकित मूल्य 10:1 के रेशियो में बांटा था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़ें- RIL, एयरटेल समेत इन 7 दिग्गजों ने निवेशकों को कराई मोटी कमाई, तीन ने किया नुकसान
Latest Stories

250 फीसदी रिटर्न वाला ये फार्मा स्टॉक और उड़ेगा? H2FY25 में प्रॉफिट, सेल्स में दमदार ग्रोथ; फोकस में शेयर

Dividend Stock: Bajaj Finance से Oracle और CRISIL तक; मिलेगा 265 रुपये तक डिविडेंड, देखें सूची

CDSL ने दिया शेयरधारकों को तोहफा, पर मुनाफा और रेवेन्यू में गिरावट बनी चिंता की वजह
