MP जल निगम से बड़ा सोलर प्रोजेक्‍ट मिलते ही रॉकेट हुआ शेयर, एक हफ्ते में 9% भागा, ऑर्डर बुक भी दमदार

इंफ्रा कंपनी Dilip Buildcon Ltd को मध्‍य प्रदेश से एक बड़ा सोलर प्रोजेक्‍ट मिला है. जिससे इसके शेयरों में उछाल देखने को मिला. इस ऑर्डर के मिलने से कंपनी की ऑर्डर बुक में भी इजाफा हुआ है. तो क्‍या है प्रोजेक्‍ट और कितनी है वैल्‍यू चेक करें पूरी डिटेल.

इस कॉन्ट्रैक्ट ने कंपनी के शेयर पर रखें नजर Image Credit: FreePik

Dilip Buildcon share price: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Dilip Buildcon Ltd (DBL) ने सोलर एनर्जी सेक्‍टर में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी को मध्य प्रदेश जल निगम (MPJNM) से बड़ा सोलर प्रोजेक्‍ट मिला है. नया ठेका मिलते ही कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए. जिससे 7 अक्‍टूबर को इसके स्‍टॉक में तेजी देखने को मिली. शेयर करीब 3 फीसदी तक उछल गए.

100 मेगावाट का है प्रोजेक्‍ट

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे 100 मेगावाट ग्रिड-कनेक्टेड ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. यह प्रोजेक्ट मंदसौर जिले में बनेगा, जहां करीब 315 एकड़ जमीन पर सोलर फार्म तैयार किया जाएगा. इस प्रोजेक्‍ट के तहत DBL की 74% और ज्‍वाइंट वेंचर APMPL की 26% हिस्सेदारी है. इस काम को अगले 24 महीनों में पूरा किया जाएगा. खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली को 2.09 रुपये प्रति यूनिट की दर पर MPJNM को 25 वर्षों तक सप्लाई किया जाएगा.

शेयरों में दिखी तेजी

मध्य प्रदेश जल निगम से बड़ा ऑर्डर मिलने से Dilip Buildcon के शेयरों में मंगलवार, 7 अक्‍टूबर को तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 524 रुपये पर खुले थे, जबकि इंट्रा डे हाई 538.20 रुपये दर्ज किया गया था. शेयरों में 2.71% का उछाल आया था. आगे भी इसमें तेजी की उम्‍मीद है.

MPJNM भी बनेगा पार्टनर

इस कैप्टिव मॉडल के तहत MPJNM खुद भी इस प्रोजेक्ट में निवेश करेगा. जल निगम करीब ₹31.20 करोड़ की पूंजी निवेश करेगा, जिससे उसे प्रोजेक्ट कंपनी में 26% हिस्सेदारी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: चावल बनाने वाली कंपनी पर ऑर्डर्स की बरसात, US से मिला 26.6 करोड़ का नया ठेका, शेयर पर रखें नजर, भाव ₹10 से भी कम

ऑर्डरों की लगी झड़ी

इससे पहले DBL को दो बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स मिले थे जिनकी कुल वैल्यू ₹4,020.37 करोड़ है. इनमें एक ऑर्डर राजस्थान वॉटर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड से मिला था, जिसकी वैल्‍यू ₹2,905 करोड़ थी. यह एक हाइब्रिड एन्‍यूटी मॉडल (HAM) प्रोजेक्ट है, जिसमें 20 साल तक O&M शामिल है.

वहीं दूसरा ऑर्डर केरल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से ₹1,115.37 करोड़ का मिला था. ये EPC कॉन्ट्रैक्ट, चेन्नई-बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (CBIC) के कोच्चि विस्तार का हिस्सा है.

मजबूत ऑर्डर बुक

DBL का मार्केट कैप ₹8,000 करोड़ से ज्‍यादा है. कंपनी की ऑर्डर बुक 30 जून 2025 तक ₹13,695 करोड़ तक पहुंच चुकी है. इसमें सड़कें, मेट्रो, सिंचाई और जलापूर्ति जैसे डिविजनों से प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories