इस नवरत्न कंपनी को मिले 134 करोड़ के 2 ऑर्डर, कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 1.28 लाख करोड़ के पार, फोकस में आया शेयर

नवरत्न कंपनी NBCC (India) Ltd को ओडिशा के दो क्लाइंट्स से 134.05 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स से कंपनी का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 1.28 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. इसके शेयर में मंगलवार को 0.7% की तेजी आई. यह शेयर पांच साल में 452% रिटर्न दे चुका है.

NBCC (India) Image Credit: canva

देश की नवरत्न कंपनी NBCC (India) Ltd के शेयर 6 जनवरी को उस समय फोकस में आ गए, जब कंपनी ने ओडिशा के 2 क्लाइंट्स से कुल 134.05 करोड़ रुपये के नए वर्क ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. ये ऑर्डर कंपनी को उसके सामान्य कारोबारी कामकाज के तहत मिले हैं जिससे इसके ऑर्डर बुक को और मजबूती मिली है. आइये जानते हैं कि कंपनी को किस काम के लिए ऑर्डर मिले हैं और शेयर का क्या हाल है.

शेयर का हाल

शेयर बाजार में मंगलवार को NBCC (India) Ltd का शेयर 119.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 0.7% की बढ़त के साथ 120.50 रुपये के दिन के उच्च स्तर तक पहुंच गया. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 32,008 करोड़ रुपये है. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह शेयर शानदार प्रदर्शन कर चुका है. पिछले 5 वर्षों में NBCC के शेयर ने करीब 452% का रिटर्न दिया है.

कंपनी को मिले क्या ऑर्डर

ऑर्डर डिटेल्स की बात करें तो कंपनी को मिले 134.05 करोड़ रुपये के सभी प्रोजेक्ट एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हैं और इन्हें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा .कुल ऑर्डर वैल्यू में से 45.87 करोड़ रुपये का काम ओडिशा के बारीपदा स्थित महाराजा श्रीराम चंद्र भंज देव विश्वविद्यालय में कंस्ट्रक्शन, रिपेयर और रेनोवेशन से जुड़ा है. यह प्रोजेक्ट PM-USHA योजना के तहत दिया गया है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं को बेहतर बनाना है.

इसके अलावा, 88.18 करोड़ रुपये का दूसरा ऑर्डर Odisha School Programme Authority द्वारा दिया गया है. यह काम गोदाबरिशा मिश्रा आदर्श प्राथमिक विद्यालय योजना के तहत सिविल वर्क्स के लिए है. इस योजना का मकसद पूरे ओडिशा में प्राथमिक स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि दोनों ही ऑर्डर घरेलू और आर्म्स-लेंथ ट्रांजैक्शन हैं और इनमें किसी भी तरह का प्रमोटर या रिलेटेड पार्टी इंटरेस्ट शामिल नहीं है.

सोर्स: BSE

कंपनी की प्रोफाइल

कंपनी प्रोफाइल पर नजर डालें तो NBCC (India) Ltd की स्थापना 1960 में हुई थी. यह आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) के तहत आने वाली एक नवरत्न CPSE है और देश की प्रमुख कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शामिल है. कंपनी को 64 वर्षों का अनुभव है और इसकी मौजूदगी भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी है. Q2 FY26 के अंत तक NBCC का कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 1,28,381 करोड़ रुपये का रहा.

NBCC तीन प्रमुख सेगमेंट में काम करती है—प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट. कंपनी की खासियत इसका डुअल बिजनेस मॉडल है, जिसमें PMC मॉडल और रीडेवलपमेंट मॉडल शामिल हैं.

फाइनेंशियल

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 18.9% बढ़कर 2,910 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.6% बढ़कर 157 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का EPS 0.57 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: एल्युमिनियम शेयरों में लगी आग! इन 3 स्टॉक में एक दिन में आई 20% तक की तेजी, आपके पास है कोई शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.