गेमिंग स्टॉक को झटका! निवेशकों के 2,500 करोड़ डूबे, रेखा झुनझुनवाला ने जून में ही निकाल लिए थे सारे पैसे
पिछले 2 दिन में शेयर बुरी तरह पिटा है. सुबह 9:18 बजे Nazara Technologies का शेयर 1,125 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो NSE पर 7.8 फीसदी गिरावट है. यह शेयर पिछले 15 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने जून में उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी.
Nazara Technologies Share Price Crashed: ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Nazara Technologies Ltd के शेयरों में गुरुवार, 21 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली. वजह बनी लोकसभा में “Promotion and Regulation of Online Gaming Bill, 2025” का पास होना. पिछले 2 दिन में शेयर 23 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. इस गिरावट के बाद निवेशकों के करीब 2500 करोड़ डूब गए. दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने जून में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी.
क्या है बिल का असर?
इस बिल का मकसद सभी पैसे से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स (Pay-to-Play Games) पर रोक लगाना है. इसमें गेम ऑफ स्किल और गेम ऑफ चांस दोनों तरह के गेम शामिल हैं. अगर यह कानून बनता है, तो देशभर में रियल मनी गेमिंग (RMG) कंपनियों के पूरे ऑपरेशंस पूरी तरह से रुक सकते हैं.
शेयर मार्केट में झटका
- सुबह 9:18 बजे Nazara Technologies का शेयर 1,125 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो NSE पर 7.8 फीसदी गिरावट दिखा रहा था. यह शेयर पिछले 15 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.
- पिछले एक साल में शेयर ने 21 फीसदी की रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 834.55 रुपये का लो और 1,453 रुपये का हाई बनाया है.
- इस पर ना मात्र का कर्ज है.
- कंपनी का मार्केट कैप 21 अगस्त तक 10,438.78 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- ठंडी शुरुआत के बाद JSW Cement में क्या करें निवेशक? ये ट्रिगर्स बदल सकते हैं तस्वीर!
जून में नजारा से पूरी तरह बाहर निकलीं रेखा झुनझुनवाला
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज से पूरी तरह हाथ खींच लिया था. मार्च 2025 तक उनके पास कंपनी में 7.06 फीसदी हिस्सेदारी यानी 61,83,620 शेयर थे. लेकिन जून में उन्होंने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. 13 जून को बीएसई में 13 लाख और एनएसई में 14 लाख शेयर बेचे गए. इस सौदे का कुल मूल्य करीब 334 करोड़ रुपये रहा था.
ब्रोकरेज हाउस का नजरिया
ट्रेंडलाइन का डेटा बताता है कि, 10 एनालिस्ट के अनुमान के मुताबिक, नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर प्राइस अनुमानित 1,252 रुपये है, जिसमें 11 फीसदी की बढ़त की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- 154254820 शेयरों की ब्लॉक डील और दमदार फ्यूचर प्लान से ओला के शेयरों में आया तूफान! उड़ गया स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.