फिर पुराने रंग में NSDL, 9% से ज्यादा चढ़े शेयर, टेक्निकल चार्ट में छुपी है असली कहानी!
कई दिनों की गिरावट के बाद NSDL के शेयरों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली. शेयर 9 फीसदी तक चढ़कर 1,290 रुपये के भाव पर चले गए.एनएसडीएल का शेयर 6 अगस्त को 880 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो IPO प्राइस से 10 फीसदी ज्यादा था. लिस्टिंग के बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई और केवल चार सत्रों में 1,425 रुपये का ऑल-टाइम हाई बना लिया.
NSDL Share Price: लिस्टिंग के बाद से ही NSDL के शेयरों की काफी चर्चा रही है. लिस्टिंग के बाद 1,425 रुपये का हाई बनाने के बाद शेयर लगातार गिर रहा था. हालांकि आज, 21 अगस्त को, इसमें जोरदार उछाल देखने को मिला. इस दौरान शेयर 9 फीसदी तक चढ़कर 1,290 रुपये के भाव पर पहुंच गए. निवेशकों को अब ये समझ नहीं आ रहा कि इसमें पैसा लगाएं या नहीं? आइए इसको टेक्निकल चार्ट से समझते हैं कि इसका चार्ट क्या कहता है?
कैसा है NSDL का टेक्निकल का चार्ट?
अगर इसके टेक्निकल चार्ट पर नजर डालें तो इसका शेयर अपने 5 दिन के EMA 1,227 के ऊपर कामकाज कर रहा है. शेयर इसी लेवल को सपोर्ट लेकर ऊपर चढ़ा है. अभी इसके लिए यह लेवल काफी अहम है. 1,150 से लेकर 1,180 तक के बीच काफी स्ट्रांग सपोर्ट जोन है. वहीं, 1,300 के आस-पास एक मजबूत रेजिस्टेंस जोन है. जब तक शेयर अपने सपोर्ट जोन से नीचे नहीं गिरता तबतक इसमें कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिलेगी.
NSDL का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एनएसडीएल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 15.16 फीसदी बढ़कर 89.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 77.82 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 7.49 फीसदी घट कर 312.02 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले 337.29 करोड़ रुपये था.
NSDL का IPO
कंपनी का 4,011 करोड़ रुपये का IPO 1 अगस्त को बंद हुआ और 41 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसका प्राइस बैंड 760-800 रुपये प्रति शेयर तय था. सबसे ज्यादा बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने लगाई, जिनका कोटा 104 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (35 गुना) और रिटेल इन्वेस्टर्स (7.7 गुना) रहे थे. यह इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था.
इसे भी पढ़ें- NSDL vs CDSL: कौन है म्यूचुअल फंड का फेवरेट, जानें किसमें कितना लगा है पैसा, ये है लेटेस्ट ट्रेंड
NSDL का कारोबार
NSDL भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जो डीमैट खातों के जरिए डिजिटल सिक्योरिटीज को मैनेज करती है. डिमैट अकाउंट्स के मामले में NSDL के पास केवल 24 फीसदी मार्केट शेयर है. लेकिन सिक्योरिटी कस्टडी में इसकी पकड़ बहुत मजबूत है.
इसे भी पढ़ें- ठंडी शुरुआत के बाद JSW Cement में क्या करें निवेशक? ये ट्रिगर्स बदल सकते हैं तस्वीर!
एनएसडीएल के शेयरों का हाल
एनएसडीएल का शेयर 6 अगस्त को 880 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो IPO प्राइस से 10 फीसदी ज्यादा था. लिस्टिंग के बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई और केवल चार सत्रों में 1,425 रुपये का ऑल-टाइम हाई बना लिया. हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें