NHPC के शेयर उछाल के बाद बुरी तरह गिरेंगे! एक्सपर्ट ने बताया… इतने रुपये तक जाएगा स्टॉक
अभी ये स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 118.40 रुपये से काफी नीचे है. इसलिए निवेशकों इस स्टॉक में मतबूत रिकवरी का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी एनएचपीसी के शेयर हैं, तो आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं कि इस स्टॉक का आउटलुक क्या है.

NHPC Share Buy Sell or Hold: एनएचपीसी के शेयरों में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. लेकिन अभी बड़ी संख्या में निवशकों ने इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म पोजिशन ले रखा है. पिछले कुछ समय इस स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इसमें तेजी देखने को मिल रही है. अभी ये स्टॉक अपने 52 वीक के हाई लेवल 118.40 रुपये से काफी नीचे है. इसलिए निवेशकों इस स्टॉक में मतबूत रिकवरी का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपके पोर्टफोलियो में भी एनएचपीसी के शेयर हैं, तो आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं कि इस स्टॉक का आउटलुक क्या है और आने वाले दिनों में ये कैसा परफॉर्म करेगा.
90 रुपये तक जा सकता है NHPC
एनएचपीसी के शेयर पर लक्ष्मीश्री के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने निवेशकों को सलाह दी है. मनी9 के साथ बातचीत करते हुए अंशुल जैन ने कहा कि इस स्टॉक का मेजर रजिस्टेंस लेवल 83.75 है. इस लेवल स्टॉक पिछले चार दिनों से अटक रहा है. अगर इस लेवल से स्टॉक आगे निकलता है, तो 90.60 रुपये तक जा सकता है. हालांकि, इसकी उम्मीद कम है. अगर इस लेवल पर स्टॉक पहुंचता है, इस लेवल एग्जीट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: C2C Advanced Systems IPO का कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस? देख लीजिए GMP
आएगी इतनी गिरावट
उन्होंने कहा कि नीचे की तरफ ये स्टॉक 76 रुपये के लेवल को तोड़ता है, गिरकर 65 रुपये तक आ सकता है. इसलिए अगर रैली मिल रही है, तो स्टॉक से निकल सकते हैं.
NHPC के शेयरों में तेजी
बुधवार को एनएचपीसी के शेयर 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 83.02 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 5 फीसदी से अधिक चढ़ा है. महीने भर में भी एनएचपीसी के शेयरों में पांच फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि, पिछले छह महीने में स्टॉक में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
बीते दिन एनएचपीसी के शेयर 5,10,20 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) और 50,100,300 दिन के SMA से नीचे कारोबार कर रहा था. कंपनी का ROE क्रमश 9.58 फीसदी और ROA 4.05 फीसदी है. स्टॉक का P/E 27.46 और P/B 2.03 है. सितंबर तिमाही में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार कंपनी में 0.00 फीसदी प्रमोटर होल्डिंग, 3.63 फीसदी एमएफ होल्डिंग और 9.38 फीसदी एफआईआई की होल्डिंग है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से पहुंचा नीचे, Airtel-SBI गिरे, RVNL में 3% की तेजी

Hyundai Motor, BHEL, Bharti Airtel समेत आज इन शेयरों पर रखें फोकस, दिख सकती है हलचल

इस कंपनी ने IPO से जुटाए 20 करोड़ और उसी दिन यहां उड़ा दिए 14 करोड़, अब SEBI ने दिखाई सख्ती, किया बैन
