NSDL के शेयर को बेचने का आ गया सही टाइम, क्या अब थम सकती है रफ्तार? जानें- एक्सपर्ट की Sell पर सलाह
NSDL Share Sell or Hold: एनएसडीएल के शेयर ने लिस्टिंग के दिन शुरुआती 920 रुपये के हाई लेवल और गुरुवार को 20 फीसदी की उछाल के साथ 1,123 रुपये पर पहुंचने के बाद, शुक्रवार को भी धमाल मचाया. निवेशकों के मन में सवाल अब भी यही घूम रहा है कि क्या प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए या होल्ड करना चाहिए?
NSDL Share Sell or Hold: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों ने शुक्रवार को अपनी शानदार बढ़त जारी रखी और बुधवार को बाजार में आने के बाद से लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की. बीएसई पर शेयर 19.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,342.60 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,123.20 रुपये था. अंत में यह 15.77 फीसदी बढ़कर 1,300.30 रुपये पर बंद हुआ. इस बंद स्तर पर, शेयर अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) प्राइस 800 रुपये से 62.54 फीसदी ऊपर उछल चुका है.
जोरदार उछाल से मार्केट कैप मजबूत
आज शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ ट्रेडिंग वॉल्यूम भी काफी अच्छा रहा. बीएसई पर लगभग 5.40 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ. यह आंकड़ा 4.41 करोड़ शेयरों के औसत कारोबार से ज्यादा था. इस शेयर का कुल कारोबार 6923.43 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका मार्केट कैप (M-Cap) 26,006.00 करोड़ रुपये हो गया.
आईपीओ को मिला था जोरदार सब्सक्रिप्शन?
मजबूत फंडामेंटल और डिपॉजिटरी सर्विसेज सेक्टर में अपनी प्रमुख स्थिति के दम पर, कंपनी को आईपीओ के दौरान निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. शुरुआती शेयर बिक्री को कुल मिलाकर अच्छी मांग मिली और यह 41 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ. क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने सबसे अधिक बोली लगाई थी और अपने रिजर्व कोटे से 104 गुना अधिक सब्सक्राइब किया, इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स (35 गुना) और रिटेल निवेशकों (7.7 गुना) का स्थान रहा. यह इश्यू 30 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बोली के लिए खुला था.
लिस्टिंग गेन
एनएसडीएल के शेयरों ने 6 अगस्त को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी और बीएसई पर 880 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. यह इसके आईपीओ प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर से 10 फीसदी अधिक था.
क्या बेचने का यही सही समय?
Hem सिक्योरिटीज की सीनीयर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने एनएसडीएल के शेयरों पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि फिलहाल एनएसडीएल के शेयरों में खरीदारी न करें, क्योंकि ये काफी उछल चुका है. इसलिए नई खरीदारी से बचें. अगर आपको एनएसडीएल के शेयर आईपीओ के जरिए मिले हैं, तो आप थोड़ा सा प्रॉफिट बुक कर सकते हैं, क्योंकि मौजूदा लेवल पर भी शानदार प्रीमियम मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही एनएसडीएल के नतीजे आने वाले हैं, इसलिए सेफ है कि मुनाफा वसूल लीजिए, क्योंकि अगर नतीजे खराब आए, तो शेयरों पर भी इसका असर नजर आ सकता है. इसलिए पार्शियली प्रॉफिट जरूर बुक करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.