Hindustan Zinc को ब्रोकरेज ने बताया महंगा, दिया REDUCE रेटिंग, एक तिमाही में 32% चढ़ चुके शेयर

20 जनवरी के कारोबार में Hindustan Zinc का शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा था. शेयर करीब 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 663.4 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने करीब 5.59 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है. पिछले एक तिमाही में इसमें 32.61 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को करीब 45.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

मेटल स्टॉक Image Credit: Canva, AI

तिमाही नतीजों के बाद Hindustan Zinc के शेयर निवेशकों के रडार पर हैं. ब्रोकरेज की रिपोर्ट आनी शुरु हो गई है. Nuvama के मुताबिक Hindustan Zinc ने Q3FY26 में इनलाइन लेकिन मजबूत नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का EBITDA करीब 60 अरब रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 36 प्रतिशत ज्यादा है. ब्रोकरेज का अनुमान 58 अरब रुपये का था, यानी नतीजे उम्मीद से थोड़े बेहतर रहे. इस ग्रोथ की बड़ी वजह कमोडिटी कीमतों में तेजी, बेहतर वॉल्यूम और लागत में कमी रही. Silver सेगमेंट का प्रदर्शन खास तौर पर मजबूत रहा. Q3 में Silver EBIT बढ़कर 22.9 अरब रुपये पहुंच गया, जो पिछली तिमाही के मुकाबले करीब 56 प्रतिशत की उछाल दिखाता है. कुल EBIT में Silver का योगदान करीब 44 प्रतिशत रहा, जो इस सेगमेंट की ताकत को दिखाता है.

डाउनसाइड रिस्क कम

कंपनी ने आने वाले सालों के लिए अपनी प्रोडक्शन का कुछ हिस्सा हेज किया है. Hindustan Zinc ने FY27 के लिए करीब 7 प्रतिशत जिंक वॉल्यूम को 3,117 डॉलर प्रति टन पर और करीब 8 प्रतिशत सिल्वर वॉल्यूम को 58 डॉलर प्रति औंस पर हेज किया है. इससे कीमतों में गिरावट की स्थिति में कंपनी को सुरक्षा मिलेगी.

टारगेट प्राइस में बदलाव

Nuvama ने FY27 और FY28 के लिए जिंक और सिल्वर के औसत दाम का अनुमान बढ़ाया है. अब ब्रोकरेज FY27 और FY28 के लिए जिंक की औसत कीमत 3,000 और 2,900 डॉलर प्रति टन और सिल्वर की औसत कीमत 60 और 55 डॉलर प्रति औंस मानकर चल रहा है. इसके चलते FY27 और FY28 में EBITDA में क्रमशः करीब 28 प्रतिशत और 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. इसी आधार पर Nuvama ने Hindustan Zinc का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 591 रुपये प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले 448 रुपये था.

वैल्यूएशन महंगा, REDUCE की सलाह बरकरार

हालांकि टारगेट प्राइस बढ़ाने के बावजूद Nuvama ने स्टॉक पर REDUCE रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा स्तर पर शेयर काफी महंगा ट्रेड कर रहा है. FY28 के अनुमानित EV EBITDA के हिसाब से स्टॉक करीब 11.1 गुना के मल्टीपल पर है, जो वैल्यूएशन के लिहाज से ज्यादा माना जा रहा है.

शेयर का हाल

20 जनवरी के कारोबार में Hindustan Zinc का शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहा था. शेयर करीब 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 663.4 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने करीब 5.59 प्रतिशत की बढ़त दिखाई है. पिछले एक तिमाही में इसमें 32.61 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को करीब 45.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.