ऑपरेशन सिंदूर का क्या होगा भारतीय बाजार पर असर, ये फैक्टर रहेंगे हावी

बुधवार को बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है और दिन भर उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आई अनिश्चितता से निवेशकों अलर्ट हो गए हैं. आज बाजार की चाल क्या होगी ये देखना होगा, आइए आपको एशियाई बाजारों का हाल के साथ बताएंगे कि आज कौन से फैक्टर बाजार पर हावी रह सकते हैं

ऑपरेशन सिंदूर का क्या होगा असर. Image Credit: Canva

Operation Sindoor Impact on Indian Stock Market: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है. जानकारों को लगता है कि इस एयरस्ट्राइक से बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी से ऐसे संकेत भी आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि बाजार कैसा रह सकता है?

बाजार में चिंता

भारतीय सेना ने बुधवार को बताया कि उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइस किए हैं. इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. सेना के मुताबिक, ये वही ठिकाने थे जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जाती है.

मंगलवार को बाजार का हाल

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट

गिफ्ट निफ्टी की मानें तो आज बाजार गिराट के साथ खुल सकता है. शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 38 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था.

ग्लोबल मार्केट का हाल

इनपर भी होगी बाजार की नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.