ऑपरेशन सिंदूर का क्या होगा भारतीय बाजार पर असर, ये फैक्टर रहेंगे हावी
बुधवार को बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है और दिन भर उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आई अनिश्चितता से निवेशकों अलर्ट हो गए हैं. आज बाजार की चाल क्या होगी ये देखना होगा, आइए आपको एशियाई बाजारों का हाल के साथ बताएंगे कि आज कौन से फैक्टर बाजार पर हावी रह सकते हैं

Operation Sindoor Impact on Indian Stock Market: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है. जानकारों को लगता है कि इस एयरस्ट्राइक से बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी से ऐसे संकेत भी आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि बाजार कैसा रह सकता है?
बाजार में चिंता
भारतीय सेना ने बुधवार को बताया कि उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइस किए हैं. इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. सेना के मुताबिक, ये वही ठिकाने थे जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जाती है.
मंगलवार को बाजार का हाल
- भारत में शेयर बाजार पहले ही मंगलवार को कमजोर बंद हुआ था.
- सेंसेक्स 155.77 अंकों की गिरावट के साथ 80,641.07 पर बंद हुआ था.
- निफ्टी 50 भी 81.55 अंक टूटकर 24,379.60 पर बंद हुआ था.
गिफ्ट निफ्टी में गिरावट
गिफ्ट निफ्टी की मानें तो आज बाजार गिराट के साथ खुल सकता है. शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 38 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा था.
ग्लोबल मार्केट का हाल
- ग्लोबल मार्केट की बात करें तो एशिया-पैसिफिक बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया.
- हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.63 फीसदी ऊपर रहा.
- चीन का CSI 300 भी 0.66 फीसदी चढ़ा.
- जापान का निक्केई 225 0.15 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
- दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 फीसदी ऊपर रहा.
- सिंगापुर के बाजार में गिरावट देखी गई.
- ताइवान के बाजारों भी बिकवाली देखने को मिली.
इनपर भी होगी बाजार की नजर
- भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति में आगे क्या होता है, बाजार की दिशा इस पर निर्भर करेगी.
- अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक 7 मई को होने वाली है. ब्याज दरें शायद न बदली जाएं, लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान महंगाई और आर्थिक ग्रोथ को लेकर बाजार की चाल तय कर सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

रिलायंस पावर में क्या एक बार फिर आएगी तूफानी तेजी? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जान लीजिए नया टागरेट प्राइस

रेलवे कवच प्रोजेक्ट से किन 5 कंपनी को मिला जैकपॉट? जानें किसका ऑर्डर बुक सबसे भारी

Closing Bell: निफ्टी 24,800 से नीचे, सेंसेक्स 83 अंक गिरकर बंद, ऑटो शेयर चमके
