Q4 नतीजों के बाद बाजार में कहां लगाए दांव, HPCL, Paytm और BSE पर क्या हो रणनीति?

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के बाद अब बाजार में कहां दांव लगाएं? इसके अलावा HPCL, महानगर गैस, Paytm, BSE Ltd, आरती ड्रग्स और आरती फार्मा जैसे शेयरों को लेकर क्या रणनीति बनाई जाए. इन दानों सवालों पर क्या है एक्सपर्ट की राय जानते हैं.

इन शेयरों पर रखें नजर Image Credit: Money9live/Canva

FY 25 Q4 के नतीजों के बाद कई शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. खासतौर पर HPCL, महानगर गैस, Paytm, BSE Ltd और आरती ड्रग्स शेयरों के प्रदर्शन को यहां एनालाइज किया गया है. क्योंकि, Q4 Results के बाद Paytm Share में 7 फीसदी का उछाल आा है. BSE Ltd के शेयरों 6 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है. इसके अलावा Aarti Drugs के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि इनमें मुनाफावसूली की जाए या और पैसा बन सकता है. लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने इन तमाम शेयरों को लेकर अपनी राय दी है.

अंशुल जैन ने बीएसई के शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है. इसके साथ ही कहा है कि इसमें 6100 का स्टॉप लॉस लगाकर रखें. वहीं, HPCL के शेयरों में शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को प्रॉफिट बुक करने का सुझाव दिया गया है. इसी तरह Paytm के शेयरों में 7% की वृद्धि के बाद 790 के स्टॉप लॉस के होल्ड करने की सलाह दी गई है. वहीं, महानगर गैस के शेयरों को थका हुआ बताते हुए बेचने की सलाह दी है. इसके साथ ही आरती ड्रग्स में 390 के स्टॉप लॉस के साथ बने रहने की सलाह दी गई है.

बीएसई लिमिटेड: FY25 Q4 के नतीजों को बेहतरीन बताते हुए कहा कि कंपनी ने डिविडेंट का भी ऐलान किया है और प्रॉफिट व रेवेन्यू में जोरदार ग्रोथ रिपोर्ट की है. फिलहाल, इस शेयर में निवेशकों को बना रहना चाहिए. हालांकि, 6100 रुपये का स्टॉप लॉस जरूर लगाकर रखना चाहिए, क्योंकि 6100 से नीचे जाने पर भाव 4762 रुपये तक गिर सकता है.

एचपीसीएल : HPCL को लेकर अंशुल जैन का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं. इसी वजह से शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिली है. हालांकि, शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को 414 के हाई पर प्रॉफिट बुक करना चाहिए. वहीं, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स इस शेयल को होल्ड कर सकते हैं.

Paytm: Paytm के घाटे में कमी को अंशुल जैन ने अच्छा संकेत बताते हुए कहा है कि शेयर ने 35 दिन के कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है. ऐसे में 790 के अपडेटेड स्टॉप लॉस के साथ शेयर को 998 से 1020 रुपये के टारगेट तक होल्ड किया जा सकता है.

महानगर गैस: महानगर गैस के शेयरों को थका हुआ बताते हुए अंशुल जैन का कहना है कि फेल्ड ब्रेकआउट और नकारात्मक खबरों के बाद यह शेयर बहुत वोलेटाइत है. ऐसे में इस शेयर को बेचकर निकल जाना चाहिए. इसके अलावा बेहतर होगा कि इसे अपनी वॉच लिस्ट से ही हटा दिया जाए.

आरती ड्रग्स: आरती ड्रग्स को लेकर जैन का कहना है कि इसमें 17% की बढ़त हुई है, लेकिन साप्ताहिक चार्ट पर लगातार बिकवाली जारी है. ऐसे में 390 के स्टॉप लॉस के साथ ही इसमें ट्रेड किया जाना चाहिए.

आरती फार्मा: आरती फार्मा को लेकर उन्होंने बताया कि इसमें 23 सप्ताह का बड़ा ब्रेकआउट बना है. लेकिन, शेयर अब भी फ्लैट ही चल रहा है. हालांकि, 810 के स्तर को पार करने के बाद इसमें मोमेंटम आ सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.