फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

बीते हफ्ते में स्टॉक 5.29 फीसदी टूटा, जबकि पिछले तीन महीनों में 3.23 फीसदी ऊपर रहा. फिलहाल यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 56 फीसदी नीचे चल रहा है. दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, जिनकी पहचान लंबे समय के विजनरी इंवेस्टर के रूप में है, इस कंपनी में 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं.

इस कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर. Image Credit: Canva, tv9

Oriental Rail Infrastructure Share Price: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी Oriental Rail Infrastructure Ltd के शेयर आज चर्चा में हैं. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी यूनिट Oriental Foundry Pvt. Ltd. के जरिए Western Railway से दो अहम ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ 86 लाख रुपये से ज्यादा है. दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, जिनकी पहचान लंबे समय के विजनरी इंवेस्टर के रूप में है, इस कंपनी में 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और रेलवे से जुड़ा बिजनेस मॉडल इसे निवेशकों की वॉचलिस्ट में बनाए रखे हुए है. शेयर अपने एक साल के हाई से 56 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

Western Railway से दो नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल

कंपनी के बारे में

Oriental Rail Infrastructure Ltd (BSE कोड: 531859) रेलवे कंपोनेंट्स और फर्निशिंग प्रोडक्ट बनाने में सक्रिय है. कंपनी सीट, बर्थ और टिंबर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है.

इसे भी पढ़ें- 193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक

शेयर परफॉर्मेंस

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर के अगले 3 महारथी स्टॉक! तगड़ा है फ्यूचर प्लान, 64% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.