फिर चर्चा में आया मुकुल अग्रवाल का ये फेवरेट स्टॉक! अब मिले 2 बड़े ऑर्डर, 56% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड
बीते हफ्ते में स्टॉक 5.29 फीसदी टूटा, जबकि पिछले तीन महीनों में 3.23 फीसदी ऊपर रहा. फिलहाल यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 56 फीसदी नीचे चल रहा है. दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, जिनकी पहचान लंबे समय के विजनरी इंवेस्टर के रूप में है, इस कंपनी में 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं.
Oriental Rail Infrastructure Share Price: रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी Oriental Rail Infrastructure Ltd के शेयर आज चर्चा में हैं. कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी यूनिट Oriental Foundry Pvt. Ltd. के जरिए Western Railway से दो अहम ऑर्डर हासिल किए हैं, जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ 86 लाख रुपये से ज्यादा है. दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल, जिनकी पहचान लंबे समय के विजनरी इंवेस्टर के रूप में है, इस कंपनी में 5.07 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते हैं. कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और रेलवे से जुड़ा बिजनेस मॉडल इसे निवेशकों की वॉचलिस्ट में बनाए रखे हुए है. शेयर अपने एक साल के हाई से 56 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.
Western Railway से दो नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल
- पहला ऑर्डर 1 करोड़ 12 लाख 93 हजार 662 रुपये का है, जिसमें कंपनी को 523 यूनिट हाई टेंसाइल सेंटर बफर कपलर्स बनाने और सप्लाई करने हैं. इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन 30 जुलाई 2026 तय की गई है, और भुगतान निरीक्षण सर्टिफिकेट जारी होने के बाद किया जाएगा.
- दूसरा और बड़ा ऑर्डर 1 करोड़ 73 लाख 55 हजार 522 रुपये का है, जिसके तहत कंपनी 1,934 यूनिट “नकल्स” (Knuckles) बनाएगी, जो रेल मालगाड़ियों के बफर कपलर सिस्टम में इस्तेमाल होते हैं.
- यह कॉन्ट्रैक्ट 31 जुलाई 2026 तक पूरा करना है. इस ऑर्डर के लिए 95 फीसदी भुगतान ई-वे रिसीव्ड चालान पर, और बाकी 5 फीसदी भुगतान स्टोर्स की स्वीकृति के बाद होगा.
कंपनी के बारे में
Oriental Rail Infrastructure Ltd (BSE कोड: 531859) रेलवे कंपोनेंट्स और फर्निशिंग प्रोडक्ट बनाने में सक्रिय है. कंपनी सीट, बर्थ और टिंबर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग करती है.
इसे भी पढ़ें- 193% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो, भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक
शेयर परफॉर्मेंस
- 12 नवंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 162.8 रुपये था.
- बीते हफ्ते में स्टॉक 5.29 फीसदी टूटा, जबकि पिछले तीन महीनों में 3.23 फीसदी ऊपर रहा.
- पिछले एक साल में शेयर में 37 फीसदी गिरावट आई है.
- कंपनी का PE रेशियो 35.95 है और मार्केट कैप 1,051 करोड़ रुपये पर है.
- फिलहाल यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 56 फीसदी नीचे चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर के अगले 3 महारथी स्टॉक! तगड़ा है फ्यूचर प्लान, 64% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.