20 रुपये सस्ता ये स्टॉक सोमवार को रह सकता है चर्चा में, मिल गया है सरकारी टेंडर, कंपनी ने किया मुनाफे का दावा
एक स्मॉल-कैप कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद ऐसा ऐलान किया जिसने सभी निवेशकों का ध्यान खींच लिया है. 20 रुपये से कम के इस स्टॉक में हालिया बदलाव और अपग्रेड भविष्य के लिए बड़े संकेत दे रहे हैं. जानिए क्या है इसके पीछे की असली वजह.
कम भाव वाले शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों की नजर इस सोमवार, 7 जुलाई को खासतौर पर ओरिएंटल ट्राइमेक्स (Oriental Trimex) पर रहने वाली है. मार्बल इंडस्ट्री से जुड़ी यह स्मॉल-कैप कंपनी 20 रुपये से कम के भाव पर ट्रेड कर रही है, लेकिन शुक्रवार (4 जुलाई) को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जो कारोबार अपडेट दिया, उसने इसमें जबरदस्त हलचल के संकेत दे दिए हैं. कंपनी ने न सिर्फ टेक्नोलॉजी अपग्रेड की जानकारी दी है, बल्कि माइनिंग, निर्यात और असेट डिवेस्टमेंट जैसे मोर्चों पर भी कई अहम घोषणाएं की हैं.
मुनाफे में बढ़ोतरी का दावा
ओरिएंटल ट्राइमेक्स ने बताया कि वह इंडस्ट्री में पहली कंपनियों में शामिल हो गई है जिसने Smart Cut मशीन को अपनाया है. यह मशीन सिर्फ 0.55 मिलीमीटर मोटाई वाली अल्ट्रा-थिन वायर का इस्तेमाल करती है, जो पारंपरिक 3.5 मिलीमीटर चौड़े ब्लेड की तुलना में लगभग 20 फीसदी कम वेस्ट पैदा करती है. इससे मार्बल के हर ब्लॉक से ज्यादा यील्ड मिलती है और कंपनी के मार्जिन बेहतर हो सकते हैं. कंपनी ने बताया कि इस मशीन की ऑटोमेशन क्षमता से ऑपरेशनल एफिशिएंसी में भी बड़ा सुधार हुआ है.
इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया कि 21 मई 2025 को उसे ओडिशा सरकार से Jer Black Granite की खदान के लिए लीज मिल गई है. इस तिमाही में खनन कार्य शुरू किया जाएगा और जल्द ही कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है.
निर्यात के नए रास्ते और असेट डिवेस्टमेंट की तैयारी
ओरिएंटल ट्राइमेक्स फिलहाल फार ईस्ट और मिडल ईस्ट की कई कंपनियों से टाई-अप के प्रयास कर रही है. वियतनाम की एक कंपनी के साथ बातचीत अंतिम चरण में है. इसके अलावा कंपनी बालासोर और रायरंगपुर की दो संपत्तियों को बेचने की योजना पर भी काम कर रही है, जिससे नकदी सुधरेगी और फोकस्ड इन्वेस्टमेंट संभव होगा.
शेयरों का क्या है हाल?
ओरिएंटल ट्राइमेक्स के शेयर ने इस साल अब तक 48 फीसदी का रिटर्न दिया है. 18 जून को यह 17.63 रुपये के 52-वीक हाई पर पहुंचा था, जबकि 8 अगस्त 2023 को इसका लो 7.82 रुपये रहा था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.