₹71 से ₹16 तक टूटा शेयर, अब 8 दिन से लग रहा अपर सर्किट; कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज

इस शेयर में खूब उतार-चढ़ाव रहा है. एक साल पहले शेयर 71 रुपये के करीब था जो गिरकर 16 पर आ गया है. अब इसमें अपर सर्किट लग रहा है. हालांकि शेयर अपने एक साल के हाई से 66 फीसदी नीचे है. कंपनी का मार्केट कैप 295 करोड़ रुपये है. कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज है.

इस शेयर में लग रहा अपर सर्किट. Image Credit: Canva

Osia Hyper Retail Share Price: शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन दिनों एक छोटे स्टॉक पर टिकी हुई है. Osia Hyper Retail Limited का शेयर लगातार आठ ट्रेडिंग सेशन से अपर सर्किट पर बंद हो रहा है. गुरुवार को यह शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर 16.67 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 15.88 रुपये था. हालांकि शेयर अपने एक साल के हाई से 66 फीसदी नीचे है. कंपनी का मार्केट कैप 295 करोड़ रुपये है. कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज है. जनवरी 2024 में यह शेयर 71 के करीब कारोबार कर रहा था.

कंपनी का कारोबार

ओसिया हाइपरमार्ट गुजरात की सबसे भरोसेमंद और सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल चेन मानी जाती है. यहां पर ग्राहकों को नई-नई चीजें, अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स सस्ती कीमतों पर मिलते हैं. ओसिया हाइपरमार्ट में 3 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स मिलते हैं – जैसे कपड़े, रोजमर्रा का सामान (FMCG), प्लास्टिक आइटम्स, घर की सजावट का सामान, हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट्स, क्रॉकरी, कटलरी, होम अप्लायंसेज, किचन और घरेलू सामान, इनरवियर, खिलौने, स्टेशनरी, बैग्स, लगेज, फर्नीचर और बहुत कुछ. इसकी सबसे खास बात है कि यहां 50 फीसदी सामान खाने-पीने से जुड़ा होता है और 50 फीसदी नॉन-फूड प्रोडक्ट्स होते हैं. पूरे भारत के ऑर्गेनाइज्ड रिटेल सेक्टर में सिर्फ ओसिया ही है जिसने इस 50:50 फॉर्मूले को सफलतापूर्वक अपनाया है. हालांकि, कंपनी की असली ताकत नॉन-फूड प्रोडक्ट्स में है.

650 करोड़ रुपये की फंडरेजिंग योजना

सोर्स-NSE

ये सभी प्रस्ताव 22 सितंबर 2025 को होने वाली EGM (Extraordinary General Meeting) में शेयरधारकों के सामने रखे जाएंगे. इस इश्यू के तहत कंपनी Elitecon International Ltd. को 4.54 करोड़ शेयर अलॉट करेगी. इसके बाद कंपनी में Elitecon की हिस्सेदारी करीब 11.91 प्रतिशत हो जाएगी.

तगड़े नतीजे

इसे भी पढ़ें- दिवाली पर ये 3 ज्‍वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज

निवेशकों का भरोसा

शेयर का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें-इन 3 शेयरों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, फंडामेंटल मजबूत; मार्केट की महारथी हैं ये कंपनियां!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

पेनी स्टॉक का बंपर शो, एग्रो सेक्टर में दिखाएगा दम! भाव ₹1 से भी कम; रिटेल निवेशकों ने खूब लगाया पैसा

Vikram vs Waaree vs Premier: सोलर बाजार में एक और स्टार की एंट्री, अब कौन असली सरताज, देखें कुंडली

Ola Electric का शेयर क्या 75 रुपये तक की लगाएगा छलांग? लगातार तीसरे दिन उछाल, गिरते बाजार में कहां से मिल रही पावर

अडानी पोर्ट्स, BCML और सोभा लिमिटेड के शेयर 200-D EMA के पास, तेजी या गिरावट… जानें- क्या मिल रहे संकेत

मंगल इलेक्ट्रिकल लिमिटेड ने निवेशकों को किया निराश, 0.89% डिस्काउंट पर लिस्टिंग; बाद में दिखी रिकवरी

टैरिफ से हिला बाजार, सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा गिरा, ऑटो छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली, बुरी तरह टूटा IndiGo