शुगर कंपनियों में एक साल से मंदी, फिर भी इन 2 स्टॉक्स ने दिया 47 फीसदी तक रिटर्न, जानें कैसे किया कमाल
हाल के दिनों में शुगर स्टॉक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली है. इससे इतर 2 शुगर स्टॉक्स ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. Balrampur Chini और EID Parry जैसे चुनिंदा शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. Balrampur Chini ने बीते एक साल में करीब 37 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं EID Parry ने करीब 47 फीसदी का फायदा दिया है. आइए इस रैली की वजह जानते हैं

भारतीय शेयर बाजार में जब ज्यादातर शुगर कंपनियों के निवेशक घाटे में डूबे हुए हैं, लेकिन दो कंपनियों के शेयर ऐसे हैं जो इस गिरावट के दौर में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Balrampur Chini Mills Ltd. और EID Parry (India) Ltd. की, जिनके शेयर बीते एक साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुके हैं. वहीं कुछ कंपनियां अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी तक टूट गए हैं. आइए इसकी वजह जानते हैं.
जब बाकी शेयर गिरे, लेकिन ये शेयर भरे उड़ान
- Balrampur Chini के शेयर पिछले एक साल में 37 फीसदी तक चढ़े हैं.
- EID Parry ने और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 47 फीसदी तक की बढ़त दी है.
- वहीं दूसरी ओर, इसी सेक्टर की कंपनियां जैसे Bajaj Hindusthan Sugar में 34 फीसदी और Shree Renuka Sugars में 32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
- तुलना करें तो, Nifty 50 ने इसी अवधि में केवल 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
कम कर्ज का असर
Balrampur और EID Parry की बैलेंस शीट मजबूत है. इन कंपनियों ने अपने कर्ज को काबू में रखा है, जिससे ब्याज का बोझ कम हुआ और मुनाफा ज्यादा हुआ. Balrampur Chini डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.69 है. वहीं EID Parry पर डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.34 है.
कारोबार में विविधता
इन कंपनियों ने सिर्फ चीनी पर निर्भर ना रहकर, एथेनॉल, बायो-एनर्जी और पावर जनरेशन जैसे क्षेत्रों में भी काम शुरू किया है. इससे उनका रेवेन्यू स्थिर बना रहता है, चाहे चीनी के दाम ऊपर जाएं या नीचे.
मजबूत वित्तीय नतीजे
कंपनियों का मुनाफा, ऑपरेटिंग मार्जिन और कैश फ्लो लगातार बेहतर रहा है. इससे निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.
Balrampur Chini का फाइनेंशियल

EID Parry का फाइनेंशियल

ना के बराबर प्रमोटर गिरवी
जहां अन्य कंपनियों में प्रमोटरों ने अपने शेयर गिरवी रखे हैं, वहीं Balrampur और EID Parry में ऐसा नहीं है. यह निवेशकों के लिए भरोसेमंद संकेत है.
एक साल के हाई से 41 फीसदी तक टूटे ये शेयर
- Bajaj Hindusthan और Shree Renuka Sugars जैसी कंपनियां भारी कर्ज के नीचे दबी हैं.
- Shree Renuka Sugars अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी नीचे है.
- Dalmia Bharat Sugar and Industries अपने एक साल के हाई से 33 फीसदी नीचे है.
- Kothari Sugars & Chemicals अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी नीचे है.
बाकी कंपनियां क्यों पीछे रह गई?
इनमें ऑपरेशनल समस्याएं, कम मार्जिन और प्रमोटरों की हिस्सेदारी को गिरवी रखने जैसी समस्याएं भी हैं. इसके अलावा, शुगर इंडस्ट्री पर सरकार की नीतियों और मौसम की मार का खासा असर होता है, जिससे रिस्क और बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अडानी ग्रुप का ये शेयर 52W हाई से 105 रुपये फिसला, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका, ये रहा टारगेट प्राइस

रणबीर कपूर इस कंपनी में लगाएंगे पैसा, शेयर 10 फीसदी उछले; 3000 करोड़ में बनेगी नई फिल्म सिटी

Dogecoin Price Prediction: बुलिश मोड में मस्क का फेवरेट मीमकॉइन, क्या जुलाई में कराएगा 300% कमाई?
