ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 10 फीसदी तक उछले; Q2 में 52% नेट प्रॉफिट, शेयरों पर रखें नजर
Paras Defence and Space Technologies ने Q2FY26 के मजबूत नतीजे जारी किए जिसके बाद इसके शेयर में करीब 9 फीसदी की तेजी आई. कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 36 फीसदी और साल दर साल 52 फीसदी बढ़कर 19.4 करोड़ रुपये पहुंच गया. रेवेन्यू 108 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन भी सुधरा.
Paras Defence and Space Technologies ने Q2FY26 के मजबूत नतीजे पेश किए जिसके बाद शुक्रवार को इसके शेयर में तेज उछाल देखने को मिला. कंपनी ने साल दर साल आधार पर नेट प्रॉफिट में 52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. नतीजे के बाद निवेशकों का रुझान कंपनी की तरफ तेजी से बढ़ा, जिसके चलते शुक्रवार के कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी तक की उछाल देखने को मिला. कंपनी ने रेवेन्यू, प्रॉफिट और मार्जिन में मजबूत ग्रोथ दिखाई है. भारी खरीदारी के बीच इसका शेयर 722 रुपये के पिछले क्लोज से उछलकर 790 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया.
नतीजे आते ही शेयर ने दिखाया दम
कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबारी सत्र में 722 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में तेज उछाल के साथ 790 रुपये तक पहुंच गया. यह पिछली बंद कीमत से करीब 9 फीसदी की तेजी है. तिमाही नतीजों में रेवेन्यू और प्रॉफिट में मजबूत उछाल ने शेयर में तेजी को और गति दी. निवेशको ने कंपनी के परफॉरमेंस को पॉजिटिव संकेत की तरह लिया.
तिमाही दर तिमाही आधार पर मजबूत ग्रोथ
Q1FY26 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 95.6 करोड़ रुपये था, जो Q2FY26 में बढ़कर 108 करोड़ रुपये हो गया. यह 12 फीसदी की ग्रोथ है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 22 करोड़ रुपये से बढ़कर 29.7 करोड़ रुपये हो गया. मार्जिन 23.55 फीसदी से बढ़कर 28.08 फीसदी पहुंच गया. नेट प्रॉफिट 14.2 करोड़ रुपये से उछलकर 19.4 करोड़ रुपये हो गया. यानी तिमाही आधार पर लगभग 36 फीसदी की बढ़त.
साल दर साल आधार पर 52 फीसदी की उछाल
Q2FY25 की तुलना में इस बार कंपनी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. रेवेन्यू 88.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 108 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी के साथ 29.7 करोड़ रुपये हो गया. सबसे बड़ी बात यह है कि नेट प्रॉफिट 12.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 19.4 करोड़ रुपये पहुंच गया. यानी 52 फीसदी की मजबूत उछाल ने कंपनी की ग्रोथ स्टोरी को और मजबूत किया.
सेगमेंट परफॉरमेंस मिला जुला रहा
कंपनी के Optics और Optronics Systems सेगमेंट में इस बार थोड़ी कमजोरी देखने को मिली और रेवेन्यू 38 करोड़ रुपये रहा. हालांकि Defence Engineering सेगमेंट ने कंपनी के कुल परफॉरमेंस को मजबूती दी. इस सेगमेंट में रेवेन्यू 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का बड़ा ग्रोथ इंजन यही सेगमेंट बनता दिख रहा है.
कंपनी के पास मजबूत क्लाइंट बेस
Paras Defence देश की कई सरकारी और सरकारी डिफेंस कंपनियों को सर्विस देती है. सरकारी क्लाइंट में ISRO, Bharat Dynamics, HAL, DRDO और Bharat Electronics महत्वपूर्ण नाम हैं. वही प्राइवेट क्लाइंट में Godrej, Tata, LT और Solar Industries शामिल हैं. कंपनी की इंटरनेशनल लिस्ट में Rafael और Elbit Systems जैसी कंपनियां भी जुड़ी हैं.
एंटी ड्रोन और हाई टेक डिफेंस सिस्टम में खास पहचान
कंपनी की सहायक कंपनी, पारस एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजीज़, एडवांस एंटी-ड्रोन सिस्टम बनाती है, जिसमें वाइड बैंड ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम, ड्रोन जैमर गन और पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम जैसे प्रोडक्शन शामिल हैं. कंपनी रक्षा इंजीनियरिंग और ऑप्ट्रोनिक्स, दोनों क्षेत्रों में काम करती है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पनडुब्बियों के लिए ऑप्ट्रोनिक पेरिस्कोप बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.