PC Jeweller का गेमचेंजर कदम! एक प्लान से चुका दिया 52 फीसदी कर्ज, बढ़ने लगे हैं अब शेयर के दाम

एक वक्त था जब इस ज्वेलरी कंपनी का नाम डूबते शेयरों की लिस्ट में था, लेकिन अब इसकी चाल ने बाजार को चौंका दिया है. मुनाफे और कर्ज से जुड़ी ताजा खबर ने निवेशकों को हैरान कर दिया है. जानिए किसने ली बड़ी बाजी.

पीसी ज्वेलर का प्लान. Image Credit: Tv9 Network

दिल्ली की जानी-मानी ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वेलर्स लिमिटेड (PC Jeweller Ltd) ने बीते कुछ सालों में जिस तरह घाटे से उबरकर मुनाफे की पटरी पकड़ी है, वह शेयर बाजार और निवेशकों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं. कंपनी न सिर्फ अपनी बिक्री और मुनाफे के आंकड़ों में जबरदस्त सुधार दिखा रही है, बल्कि अपने भारी कर्ज को भी तेजी से उतार रही है. अब कंपनी का टारगेट है कि वित्त वर्ष 2026 तक खुद को पूरी तरह कर्जमुक्त बना ले.

शेयर अलॉटमेंट से बढ़ी पूंजी

25 जुलाई 2025 को पीसी ज्वेलर्स के बोर्ड ने एक अहम फैसला लेते हुए 34.67 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर अलॉट किए. ये शेयर 3.46 करोड़ फुली कनवर्टिबल वारंट्स के बदले जारी किए गए, जो प्रमोटर ग्रुप और कुछ पब्लिक कैटेगरी के निवेशकों को प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए पहले ही जारी किए गए थे. इन वारंट्स के कन्वर्जन से कंपनी को 146 करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी प्राप्त हुई.

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि कंपनी ने दिसंबर 2024 में अपने शेयरों का फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये कर दिया था, जिससे शेयरों की संख्या में वृद्धि हुई. इसके चलते पीसी ज्वेलर्स की पेड-अप इक्विटी पूंजी अब बढ़कर 692.21 करोड़ रुपये हो गई है. नए शेयर भी पुराने शेयरों की तरह बराबरी के अधिकारों के साथ जारी किए गए हैं.

बिक्री में जबरदस्त उछाल

कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. अकेले स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 80 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है. शादी और त्योहारों के मौसम में ज्वेलरी की बढ़ती मांग और ग्राहकों के भरोसे ने इस वृद्धि को बल दिया, जबकि इस दौरान सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी रही.

मुनाफे और कर्ज में सुधार

कंपनी का नेट सेल्स सालाना आधार पर 272 फीसदी बढ़कर 2,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल कंपनी को 629 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इस बार कंपनी ने 578 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है.

Q4FY25 में कंपनी की नेट सेल्स 699 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल की तुलना में 1,356 फीसदी ज्यादा है. इसी तिमाही में कंपनी को 95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि Q4FY24 में उसे 122 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

कंपनी ने FY25 में अपने बैंक कर्ज का 52 फीसदी हिस्सा चुका दिया है, और सिर्फ जून तिमाही में भी 7.5 फीसदी कर्ज कम किया है. मार्च 2024 में कुल कर्ज जहां 4,150 करोड़ रुपये था, वो अब घटकर 2,151 करोड़ रुपये रह गया है.

शेयर ने दिए मल्टीबैगर रिटर्न

पीसी ज्वेलर्स के शेयरों ने भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. पिछले 5 सालों में यह शेयर 800 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. वहीं बीे एक महीने में कंपीनी ने 19 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसका 52 हफ्तों का लो 7.99 रुपये था और वहां से अब तक 82.4 फीसदी की बढ़त देखी गई है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 9,580 करोड़ रुपये है. जून 2025 तक एसबीआई ने इसमें 2.69 फीसदी हिस्सेदारी रखी है, जबकि LIC के पास 1.03 फीसदी हिस्सा है.

शुक्रवार यानी 25 जुलाई को कंपनी के शेयर 3.39 फीसदी के मुनाफे के साथ 14.55 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: एक दिन में 1020 तक उछला सोना! हर दिन बदला मिजाज, निवेशकों के लिए ये हफ्ता बना रोलरकोस्टर

कंपनी की पहचान

पीसी ज्वेलर्स देश की प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक है, जो सोना, चांदी, डायमंड और प्लेटिनम की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का काम करती है. इसके प्रमुख ब्रांड्स में Azva, Swarn Dharohar और LoveGold शामिल हैं. कंपनी को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए विशेष मेडल तैयार करने का मौका भी मिल चुका है, जो इसके कारीगरी और पहचान का प्रतीक है. पीसी ज्वेलर्स अब अपने सभी संचालन को मजबूती से खड़ा कर मुनाफा बढ़ाने की दिशा में जुटी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.