20 रुपये से कम के इस शेयर वाली कंपनी में LIC और SBI भी हिस्सेदार, 5 साल में दिया 1100% का रिटर्न
PC Jeweller लिमिटेड के शेयरों में 5.5 फीसदी की तेजी के साथ जोरदार उछाल आया. कंपनी ने शेयर कैपिटल बढ़ाने और करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. शानदार तिमाही नतीजों और कर्ज मुक्त होने के टारगेट के चलते निवेशकों में उत्साह है. पिछले 5 साल में शेयरों ने 1100 फीसदी का रिटर्न दिया.
PC Jeweller Share Surges: मंगलवार, 15 जुलाई को PC Jeweller Ltd (पीसी ज्वैलर) के शेयरों में 5.5 फीसदी की तेजी देखी गई जिसके बाद शेयर का भाव 17.97 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 17.04 रुपये पर बंद हुआ था. पीसी ज्वैलर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 19.62 रुपये और न्यूनतम स्तर 6.61 रुपये है. कंपनी ने हाल में कर्ज मुक्त होने को लेकर अपनी प्लानिंग बताई है साथ ही पीसीजे फंड जुटाने पर भी विचार कर रही है.
शेयर कैपिटल बढ़ाई, कंपनी की बड़ी घोषणा
पीसी ज्वैलर ने अपने अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल को 1,260 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,310 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है. इसके लिए कंपनी ने 50 करोड़ अतिरिक्त इक्विटी शेयर (Face Value 1 रुपये प्रति शेयर) जारी किए हैं. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में संशोधन किया है ताकि आगे चलकर बेहतर ग्रोथ और वित्तीय योजनाओं के लिए रास्ता साफ हो सके.
फंड जुटाने की रणनीति: प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट
कंपनी करीब 500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत दो बड़े कदम उठाए जाएंगे. पहला, प्रमोटर ग्रुप (Balram Garg के नेतृत्व में) को 9,72,22,222 फुली कन्वर्टिबल वारंट जारी किए जाएंगे, जिसकी कीमत 18 रुपये प्रति वारंट होगी. इससे करीब 175 करोड़ रुपये जुटेंगे. वहीं, दूसरा नॉन-प्रमोटर पब्लिक कैटेगरी (Capital Ventures Pvt Ltd) को 18,05,55,555 इक्विटी शेयर 18 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट होंगे, जिससे करीब 325 करोड़ रुपये आएंगे. यह अलॉटमेंट कंपनी की शेयरहोल्डिंग पैटर्न को बदल देगा.
कर्ज मुक्त होने का टारगेट
कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक पूरी तरह से Debt-Free होने का है. FY25 में नेट सेल्स 272 फीसदी बढ़कर 2,245 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY24 में यह 603 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी ने FY24 में 629 करोड़ रुपये के नुकसान से उबरकर FY25 में 578 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. SBI के पास कंपनी में 2.70 फीसदी और LIC के पास 1.03 फीसदी हिस्सेदारी है.
क्या है शेयर का हाल?
पीसी ज्वेलर का मार्केट कैप 11,150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मंगलवार को कंपनी के शेयरों में उछाल दिखी लेकिन बाजार बंद होने तक शेयर का भाव 1.88 फीसदी के रिटर्न के साथ 17.36 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव तकरीबन 40 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं 1 साल के दौरान शेयरों में 144 फीसदी तक की तेजी आई. पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1100 फीसदी तक चढ़ चुका है.
शानदार तिमाही प्रदर्शन
कंपनी ने जून 2025 में समाप्त तिमाही के नतीजों में शानदार ग्रोथ दिखाई है. पीसीजे के स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 80 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में काफी बेहतर है. शादी और त्योहारों के सीजन में ग्राहकों की मजबूत मांग ने इस ग्रोथ को बल दिया है. इससे इतर, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपने बैंकों का कर्ज 50 फीसदी तक कम कर दिया और हाल की तिमाही में इसमें 7.5 फीसदी की और कमी की.
ये भी पढ़ें- इन 5 छुटकू स्टॉक्स का जलवा! 20% की तेजी से निवेशकों की झोली में बंपर मुनाफा, सभी में लगे अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.