3 महीने में 23 फीसदी बढ़ा ये शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह, 20 फीसदी और भागेगा; इसरो भी है क्लाइंट

क्रायोजेनिक ट्रांसपोर्टेशन में एक्सपर्टीज रखने वाली इस कंपनी का स्टॉक पिछले 3 महीने में 23 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म Monarch Networth Capital ने इस कंपनी को कवर करते 'BUY' रेटिंग के साथ 20 फीसदी अपसाइड टारगेट दिया है.

शेयर में तेजी Image Credit: Freepik

Monarch Networth Capital ने पहली बार क्रायोजेनिक ट्रांसपोर्टेशन में अग्रणी कंपनी Inox India को अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में कवर किया है. रिपोर्ट के अनुसार, Inox India इस क्षेत्र में जबरदस्त विशेषज्ञता रखती है. कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्लोबल सर्टिफिकेशन हैं, जो इसके वैश्विक विस्तार की संभावनाओं को मजबूत करते हैं. इसके साथ ही, इंटीग्रेटेड ऑपरेशन मॉडल के चलते कंपनी उच्च मार्जिन के साथ कारोबार करने में सक्षम है.

भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार

Inox India क्लीन एनर्जी और एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है. कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 75% है, जबकि FII/DII होल्डिंग 6% के करीब है. मजबूत फंडामेंटल्स, दूरदर्शी नेतृत्व, नेट-कैश बैलेंस शीट, 36% ROIC (Return on Invested Capital) और 11.9% WACC (Weighted Average Cost of Capital) के साथ कंपनी स्केलेबल, कम जोखिम वाले और सेल्फ-फाइनेंस्ड डेवलपमेंट के लिए पूरी तरह तैयार नजर आती है.

क्या कहता है वैल्यूएशन?

ब्रोकरेज रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि Inox India FY25 से FY28 तक 18% CAGR की दर से रेवेन्यू ग्रोथ, 18% CAGR से EBITDA ग्रोथ और 19% CAGR से PAT ग्रोथ दर्ज कर सकती है. यह ग्रोथ खासकर इंडस्ट्रियल गैस और LNG के बढ़ते उपयोग से संचालित होगी. वैल्यूएशन के लिहाज से देखा जाए तो Inox India का शेयर वर्तमान में 40x P/E और 30x EV/EBITDA के आधार पर फेयर वैल्यू पर नजर आता है.

तेजी से बढ़ रही डिमांड

कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है. Inox India के क्रायोजेनिक टैंक्स का उपयोग स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में बढ़ रहा है. इसके अलावा, इसरो (ISRO) भी कंपनी की क्लाइंट है, जिसे क्रायोजेनिक फ्यूल की सप्लाई की जाती है. कंपनी के उत्पाद तीन प्रमुख श्रेणियों में बंटे हैं:

इंडस्ट्रियल गैस: इसमें क्रायोजेनिक IMO टैंक्स, ट्रांसपोर्ट टैंक्स, डिस्पोजेबल सिलिंडर और क्रायोसील शामिल हैं. ये उत्पाद ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, आर्गन, हाइड्रोजन और कार्बन डाईऑक्साइड जैसी गैसों के लिए उपयोग किए जाते हैं.

लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG): कंपनी LNG फ्यूल टैंक्स भी बनाती है, जिनका उपयोग विभिन्न उद्योगों में होता है.

क्रायो-साइंटिफिक: Inox India वैज्ञानिक संस्थाओं जैसे ITER, WUST, CERN और ISRO के लिए वैज्ञानिक उपयोग के क्रायोजेनिक उत्पाद भी बनाती है.

क्या है टारगेट प्राइस?

Monarch Networth Capital ने अपनी रिपोर्ट में Inox India के शेयर को ₹1,250 पर खरीदने की सलाह दी है और 12 महीने में ₹1,500 का टारगेट प्राइस दिया है, जो कि मौजूदा स्तर से करीब 20% ऊपर है. मंगलवार को यह शेयर 2.77% की तेजी के साथ ₹1,265 पर बंद हुआ, जिससे यह अभी भी बायिंग जोन में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Polycab vs KEI Industries vs RR Kabel: किस शेयर में ज्यादा दम, JM Finacial ने बताया कहां मिलेगा धांसू रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.