इन 5 छुटकू स्टॉक्स का जलवा! 20% की तेजी से निवेशकों की झोली में बंपर मुनाफा, सभी में लगे अपर सर्किट

मंगलवार, 15 जुलाई को शेयर बाजार की तेजी ने निवेशकों के चेहरे खिला दिए. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए, जबकि कई स्मॉल-कैप और छुटकू स्टॉक्स ने अपर सर्किट लगाते हुए शानदार रिटर्न दिया. आइए उन्हीं कुछ स्टॉक्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

इन शेयर ने कर दिया मालामाल Image Credit: Money9live/Canva

Upper Circuit Stocks: मंगलवार, 15 जुलाई के बाजार ने निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाई होगी. पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद आज के बाजार में दिखी हरियाली से निवेशकों को राहत मिली. इस हरियाली का असर है कि बाजार बंद होने तक कई छुटकू कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगते हुए देखा गया. आइए विस्तार से उन्हीं कुछ कंपनियों की जानकारी देते हैं जिन्होंने आज के कारोबारी सत्र के दौरान अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.

छुटकू स्टॉक्स में दिखी दमदार तेजी

इससे पहले बता दें कि शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट्स भी हरे निशान में रहे, जहां बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.83 फीसदी और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसी तेजी का असर छुटकू स्टॉक्स में भी देखने को मिला. आइए 5 स्टॉक्स के बारे में बात करते हैं जिनके शेयर अपर सर्किट में कारोबार करते हुए बंद हुए.

किन कंपनियों के शेयरों में लगा अपर सर्किट?

कैसी थी आज की शुरुआत?

मालूम हो कि आज के बाजार की शुरुआत और अंत, दोनों ही BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी- 50 के हरे निशान में ट्रेड करते हुए हुई. सेंसेक्स 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 82,571 पर और निफ्टी-50 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 25,196 पर पहुंच गया. बीएसई पर करीब 2,576 शेयरों में बढ़त, 1,478 शेयरों में गिरावट, और 161 शेयर बिना बदलाव के ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को अपना नया 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 85,978.25 और एनएसई निफ्टी-50 ने उसी दिन नया 52-हफ्ते का हाई 26,277.35 छुआ था.

ये भी पढ़ें- भाव 55 रुपये से कम, रेलवे से ऑर्डर मिलते ही भागने लगे शेयर, 5 साल में 5000% से ज्यादा का रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.