भाव 55 रुपये से कम, रेलवे से ऑर्डर मिलते ही भागने लगे शेयर, 5 साल में 5000% से ज्यादा का रिटर्न

MIC Electronics को साउथ रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद मंगलवार को इसके शेयर में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. यह प्रोजेक्ट Amrit Bharat Station Scheme के तहत कन्नूर स्टेशन पर IPIS सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और 6 साल के मेंटेनेंस के लिए दिया गया है. कंपनी को यह काम 6 महीनों के भीतर पूरा करना है. जानें कैसा रही है शेयर की परर्फोर्मेंस.

शेयर में तेजी Image Credit: Money9live/Canva

MIC Electronics Share Surges Railway Order: स्टॉक मार्केट में मंगलवार, 15 जुलाई को एक स्मॉल-कैप शेयर ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह शेयर है MIC Electronics, जिसका भाव 100 रुपये से कम है. कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की. इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के ऑर्डर बुक में हुई बढ़ोतरी को माना जा रहा है. दरअसल कंपनी को रेलवे से 1.28 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. आइए विस्तार से बताते हैं.

रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर

MIC Electronics ने 15 जुलाई 2025 को शेयर बाजार को सूचना दी कि कंपनी को रेलवे से एक अहम ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर पालक्काड डिवीजन (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच), दक्षिण रेलवे से मिला है. यह ऑर्डर Amrit Bharat Station Scheme के तहत केरल के कन्नूर स्टेशन में पैसेंजर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दिया गया है. इसके तहत कंपनी को IPIS सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करनी होगी. साथ ही, कंपनी अगले 6 साल तक इस प्रोजेक्ट का मेंटेनेंस (CAMC) भी करेगी. कंपनी को यह काम Letter of Acceptance मिलने की तारीख से अगले 6 महीनों के भीतर पूरा करना होगा.

शेयरों में आई तेजी

मंगलवार को BSE पर MIC Electronics का शेयर 50.59 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले दिन के बंद भाव 50.58 रुपये से थोड़ा ज्यादा था. दिनभर के कारोबार के दौरान शेयर ने तेजी पकड़ी और 5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 53.35 रुपये तक पहुंच गया. बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयरों का भाव 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ 53.37 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कंपनी ने 6 महीने और 1 साल के दौरान नेगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन पिछले 5 साल की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 5,690 फीसदी तक चढ़ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप अभी 1,219 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कंपनी के बारे में

MIC Electronics Limited की शुरुआत 1988 में हुई. यह कंपनी LED वीडियो डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और टेलीकॉम सॉफ्टवेयर के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लेवल पर जानी जाती है. कंपनी का मुख्यालय सिकंदराबाद, तेलंगाना में स्थित है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 94.76 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के 54.57 करोड़ रुपये के मुकाबले तकरीबन 73.65 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, इसी अवधि में नेट प्रॉफिट घटकर 9.83 करोड़ रुपये रह गया, जो FY24 में 61.84 करोड़ रुपये था. कंपनी ने FY25 में ROE 5.71 फीसदी और ROCE 8.84 फीसदी दिया.

ये भी पढ़ें- पिछला साल रहा खराब, अब शेयर ने पकड़ी रफ्तार; 2024-25 में रिलायंस में बहुत कुछ बदला, क्या आपको पता है?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.