Polycab vs KEI Industries vs RR Kabel: किस शेयर में ज्यादा दम, JM Finacial ने बताया कहां मिलेगा धांसू रिटर्न
भारत की केबल और वायर इंडस्ट्री FY25 में करीब 900 अरब रुपये की हो गई. FY28 तक इसके 1,253 अरब रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. मोटे तौर पर यह इंडस्ट्री 12 फीसदी CAGR से बढ़ रही है. इसके अलावा इसकी ग्रोथ में एक्सपोर्ट सबसे बड़ा ड्राइविंग फैक्टर है, जिसमें पिछले 5 वर्षों में 16 फीसदी CAGR से ग्रोथ देखने को मिली है.

Best Cable and Wire Companies to Invest in 2025: सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस, इन्फ्रा, रियल एस्टेट जैसे तमाम सेक्टर में केबल और वायर की दरकार रहती है. एक तरफ देश में यह सेक्टर जहां 12 फीसदी CAGR से ग्रोथ कर रहा है. वहीं, पिछले पांच साल में भारत से इसका एक्सपोर्ट 16 फीसदी CAGR से बढ़ा है. इससे पता चलता है कि भारतीय कंपनियों की इस सेक्टर में ग्लोबल पोजिशनिंग में सुधार हुआ है. केबल और वायर सेक्टर को लेकर दुनिया चीन के अलावा एक और सप्लाई चेन चाहती है. इसकी वजह से भी भारतीय कंपनियों को फायदा मिल रहा है.
केबल इंडस्ट्री पर JM Finacial की रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने ‘Cables & Wires Cabling the future’ शीर्षक से पेश की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस इंडस्ट्री में भले ही नए प्लेयर आ रहे हैं, लेकिन भारी कैपेक्स जरूरतों के चलते इस सेक्टर की टॉप कंपनियों के अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद ज्यादा है. इस इंडस्ट्री के प्रोडक्ट का इस्तेमाल तकरीबन हर उद्योग और घर में हो रहे हैं. इसके अलावा डिमांड भी लगातार बढ़ रही है.
किस कंपनी पर लगाएं दांव?
JM Financial ने अपनी रिपोर्ट में Polycab, KEI Industries और RR Kabel को कवर किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेशक तीनों ही कंपनियों पर दांव लगा सकते हैं. हालांकि, इस इंडस्ट्री से जुड़ी चुनौतियों की चर्चा करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि इकोनॉमिक स्लोडाउन या किसी अन्य वजह से अगर इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर और हाउसिंग सेक्टर की ग्रोथ रुकती है, तो इसका असर केबल और वायर इंडस्ट्री पर भी होगा. इसके अलावा अगर कच्चे माल की कीमत में अचानक उतार-चढ़ाव आता है, तो भी इस इंडस्ट्री के ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट पर असर पड़ सकता है.
प्रॉफिट और रेवेन्यू में कौन आगे?
ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की केबल और वायर इंडस्ट्री में तीनों कंपनियां मिलकर 33 से 35 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं. तीनों कंपनियों को प्रॉफिट ग्रोथ के हिसाब से देखा जाए, तो केई इंडस्ट्रीज 19.81 फीसदी के साथ सबसे आगे है. वहीं, मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी पॉलीकैब है.

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक अगर रेवेन्यू ग्रोथ के लिहाज से देखा जाए, तो FY18 से FY 25 के दौरान RR केबल की रेवेन्यू ग्रोथ 21.3 फीसदी CAGR के साथ सबसे ज्यादा रही है. वहीं, आने वाले तीन वित्त वर्ष में रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान के आधार पर देखा जाए, तो 18.7 फीसदी CAGR के साथ KEI इंडस्ट्रीज सबसे आगे है.

रेटिंग्स और टारगेट प्राइस
JM Financial ने Polycab, KEI Industries और RR Kabel का कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज रिपोर्ट में तीनों ही कंपनियों के स्टॉक्स को ‘BUY’ रेटिंग दी गई है. तीनों स्टॉक्स के लिए डबल डिजिट में टारगेट प्राइस दी गई है. Polycab Target Price 7900 रुपये दी गई है. KEI Industries Target Price 4500 रुपये दी है और RR Kabel Target Price 1640 रुपये दी गई है.

14 जुलाई को जारी की गई इस रिपोर्ट में पॉलीकैब के एंट्री प्राइस 6706 रुपये बताई गई है, जिसके हिसाब से यह स्टॉक 17.8 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. इसी तरह KEI Industries के लिए एंट्री प्राइस 3612 रुपये और टारगेट 24.6 फीसदी अपसाइड दिया गया है. वहीं, RR Kabel के लिए एंट्री प्राइस 1332 रुपये देते हुए 23.1 फीसदी अपसाइड टारगेट दिया है.
यह भी पढ़ें: Top 5 Kavach Stocks: रेलवे के लिए कवच बनाने वाली कंपनियों का 2025 में कैसा हाल, यहां पूरा लेखा-जोखा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

8585 करोड़ का कर्ज नहीं चुका पाई ये सरकारी कंपनी, 7 बैंकों ने दिया है लोन; बुरी तरह टूट गए शेयर

3 महीने में 23 फीसदी बढ़ा ये शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह, 20 फीसदी और भागेगा; इसरो भी है क्लाइंट

20 रुपये से कम के इस शेयर वाली कंपनी में LIC और SBI भी हिस्सेदार, 5 साल में दिया 1100% का रिटर्न
