Top 5 Kavach Stocks: रेलवे के लिए कवच बनाने वाली कंपनियों का 2025 में कैसा हाल, यहां पूरा लेखा-जोखा
भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण अभियान कवच से जुड़ी कंपनियों में पिछले साल जोरदार रैली देखने को मिली. जानते हैं इस साल अब तक 6 महीने में कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी HBL इंजीनियरिंग, RailTel, Kernex Microsystems, Quadrant Future Tek और CG Power जैसी कंपनियों के स्टॉक्स का क्या हाल है?

Indian Railway Kavach Project: भारतीय रेल के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे की तरफ से कवच प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट से कई कंपनियां जुड़ी हैं. रेलवे की तरफ कवच से जुड़े बड़े ऑर्डर मिलने की वजह से ज्यादातर निवेशक इन कंपनियों के स्टॉक्स में अच्छी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं. बहरहाल, यहां देखते हैं कि कवच प्रोजेक्ट से जुड़ी पांच शीर्ष कंपनियों ने पिछले 6 महीने में कैसा प्रदर्शन किया है.
इन सभी कंपनियों ने पिछले कुछ समय में रेलवे की तरफ से मिलने वाले ऑर्डर के दम पर खूब उड़ान भरी है. फिलहाल, इन कंपनियों की तरफ कवच प्रोजेक्ट में अलग-अलग स्तर पर भूमिका निभाई जा रही है, जिसका रेलवे की तरफ से समय-समय पर रिव्यू हो रहा है और उसके आधार पर नए ऑर्डर मिल रहे हैं, जिससे इन स्टॉक्स का मोमेंटम तय हो रहा है.
HBL इंजीनियरिंग
HBL Engineering इंडस्ट्रियल बैटरी इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाती है. रेलवे के अलावा यह कंपनी टेलीकॉम और डिफेंस के लिए भी काम करती है. 16,655 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. पिछले 6 महीने में कंपनी ने 10.48 फीसदी का रिटर्न दिया है. कवच प्रोजेक्ट में HBL की भुमिका मुख्य निर्माता की है. मौजूदा ऑर्डर बुक के हिसाब से कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष में 22 लोकोमोटिव के लिए कवच तैयार करना है.

रेलटेल कॉर्पोरेशन
रेलटेल एक सरकारी कंपनी है, जिसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है. यह पूरे देश में ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का स्वामित्व रखती है, जिनके जरिये ब्रॉडबैंड और मल्टीमीडिया सेवाएं देती है. इसके कारोबार ब्रॉडबैंड के अलावा कवच प्रोजेक्ट भी शामिल है. कुल 66 अरब रुपये की ऑर्डर बुक में से करीब 2.9 अरब रुपये का काम कवच प्रोजेक्ट से जुड़ा है. RailTel के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 25 में 35 फीसदी का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 35 अरब पहुंच गया. जबकि, नेट प्रॉफिट 22 फीसदी बढ़कर 3 अरब डॉलर तक पहुंच गया. पिछले 6 महीने में कंपनी के स्टॉक ने 8.62 फीसदी का रिटर्न दिया है.

केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम
केर्नेक्स माइक्रोसिस्टम का काम ट्रेनों में एंटी-कॉलिजन डिवाइस लगाने का है. यह कंपनी ट्रेनों को आपस में भिड़ने से रोकने के लिए रेलवे सिक्योरिटी और सिग्नलिंग से जुड़े सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है. इसके अलावा कंपनी ट्रेन ऑटोमैटिक लेवल क्रॉसिंग गेट भी बनाती है. इसके अलावा कवच प्रोजेक्ट से भी जुड़ी है. इसकी ऑर्डर बुक 21 अरब रुपये की है, जिसमें से करीब 16.8 अरब रुपये के ऑर्डर कवच प्रणाली से जुड़े हैं. पिछले 6 महीने में कंपनी की ऑर्डर बुक में ग्रोथ हुई है, लेकिन इसके शेयर प्राइस में नेगेटिव मोमेंटम दिखा है. हालांकि, वित्त वर्ष 25 में कंपनी के रेवेन्य में 9 गुना से ज्यादा का उछाल आया है और प्रॉफिटेबल रही है.

क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक
Quadrant Future Tek एक रिसर्च ओरिएंटेड कंपनी है, जो नेक्स्ट जेनरेन ट्रेन कंट्रोल और सिग्नलिंग सिस्टम बना रही है. यह रेलवे रोलिंग स्टॉक के अलावा नौसेना, सोलर सेक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए केबल भी बनाती है. क्वाड्रेंट कवच प्रोजेक्ट के सबसे बड़े लाभार्थियों में शामिल है. इसने कवच परियोजनाओं के कुल 9.8 अरब रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. पिछले 6 महीने में कंपनी के स्टॉक ने अच्छी लिस्टिंग प्राइस के बाद भी महज 5.53 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.

सीजी पावर
जीसी पॉवर जिसे Crompton Greaves भी कहा जाता है, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट व इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी है. इसकी सहायक कंपनी GC Tronics को चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से कवच के लिए 600 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है हालांकि, कंपनी की ओवरऑल ऑर्डर बुक में कवच से जुड़े ऑर्डर की हिस्सेदारी काफी कम है. लेकिन, कवच प्रोजेक्ट के आकार के लिहाज से कंपनी अहम भुमिका रखती है. इस साल मार्च कंपनी के पास 10,631 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी. कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में 5.34 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्या निकलता है नतीजा?
मोटे तौर पर इस एनालिसिस ये यह पता चलता है कि इन कंपनियों के शेयर प्राइस मोमेंटम में रेलवे के कवच प्रोजेक्ट के ऑर्डर मिलने की वजह से लॉन्ग टर्म में कोई खास बदलाव नहीं दिखता है. शॉर्ट टर्म के लिए एक मोमेंटम हो सकता है. मोटे तौर पर पांच में से चार कंपनियां के स्टॉक का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के आसपास रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Inox Wind की बड़ी प्लानिंग, फंड जुटाने की तैयारी पर लग सकती है मुहर; बोर्ड मीटिंग में होगा तय

SW Solar शेयर क्या फिर पहुंचेगा 800 के पार? जान लीजिए टारगेट प्राइस, रिलायंस से जुड़ा है कंपनी का नाम

नियमों को ताक पर रख बाजार से खेल रहे शॉर्ट सेलर, इनगवर्न ने रिर्पोट जारी कर सेबी से की दखल की मांग
